×

जब कंदील बलोच ने बाथटब में बैठकर कोहली से कहा- I Love U Baby

Admin
Published on: 11 April 2016 4:31 PM IST
जब कंदील बलोच ने बाथटब में बैठकर कोहली से कहा- I Love U Baby
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान की पोर्न स्टार कंदील बलोच ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के सामने अपने प्यार का इजहार किया है। इस बार बलोच ने एक बाथटब में बैठकर कोहली से आई लव यू बेबी कहा। इसके साथ ही उन्होंने कोहली को फ़्लाइंग किस देते हुए मिस यू कहा है।

केवल इतना ही नहीं कंदील बलोच ने अनुष्का शर्मा को छोड़ देने की राय भी दी है। बलोच का यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले विराट कोहली पर अपना प्रेम जाल फेंकते हुए बलोच पहले भी उन्हें प्रपोज कर चुकी हैं। अब देखना यह है कि बलोच का यह अंदाज कोहली पर कोई प्रभाव डालता भी है या नहीं।

इसके अलावा बीते दिनों बलोच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चायवाला डार्लिंग बताया था। आपको बता दें कि बलोच कभी



Admin

Admin

Next Story