×

World Cup 2023: क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में काटा बवाल, टूर्नामेंट में चौथे शतक के साथ ही तोड़े इन दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉर्ड

World Cup 2023 Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका के घटक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम की बॉलिंग लाइनअप रोकने में पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है

Sachin Hari Legha
Published on: 1 Nov 2023 7:12 PM IST
Quinton de Kock Century
X

Quinton de Kock Century (photo. Social Media)

World Cup 2023 Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका के घटक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम की बॉलिंग लाइनअप रोकने में पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है। जी हां, क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में एक ओर शतक लगा दिया है। उन्होंने यह शतक टूर्नामेंट के 32वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया है। जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं।

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में यह उनका यह चौथा शतक है और इसी शतक के साथ उन्होंने कई नए कीर्तिमान भी स्थापित कर दिए हैं। वह रोहित शर्मा के ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा ने वर्ष 2019 में किसी एक वर्ल्ड कप के दौरान पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। जबकि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) इस टूर्नामेंट में चार शतक लगा चुके हैं।

क्विंटन डी कॉक ने जड़ा एक ओर शतक

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 32वां मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का बल्ला इतना जोर से गरजा की न्यूजीलैंड के तमाम गेंदबाज थर्रा उठे हैं। उन्होंने एक ओर शतकीय पारी के दौरान टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक पूरा किया और साथ ही इतिहास रच दिया।

इस मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 116 गेंदों का सामना किया इस दौरान उनके बल्ले से 114 रन भी निकले। 114 रनों की पारी में क्विंटन डी कॉक ने 10 चौके और 03 छक्के भी जड़े थे। इस बारे में उनका स्ट्राइक रेट 98.28 का रहा, इसी शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 50 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 357 रन बना सकी।

क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास

गौरतलब है कि किसी एक टूर्नामेंट में चार शतक लगाते एक क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वे दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं और उन्होंने इसी चौथा शतक के साथ भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्ग वॉ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडिंग और वर्तमान सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिनके नाम किसी एक टूर्नामेंट में तीन शतक का रिकॉर्ड था। डी कॉक अब कुमार संगकारा के बराबर आ चुके हैं, कुमार संगकारा ने 2015 के वर्ल्ड कप में चार शतक लगाकर इतिहास रचा था।



Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story