×

भारत से हार के बाद क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अचानक घोषणा से सबको चौंकाया

Quinton De Kock Retirement: सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 31 Dec 2021 9:22 AM IST
भारत से हार के बाद क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अचानक घोषणा से सबको चौंकाया
X

क्विंटन डिकॉक (फोटो साभार- ट्विटर)  

Quinton De Kock Retirement: सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test 2021) में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Quinton De Kock Retirement) लेने का ऐलान कर दिया है। डिकॉक की उम्र 29 साल ही है और इस कारण उनके संन्यास की घोषणा को काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है। डिकॉक का कहना है कि वे परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अलविदा कहने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वे वनडे और टी-20 में आगे भी अपने देश के लिए खेलना जारी रखेंगे।

डिकॉक ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उनके घर में जल्दी ही नया मेहमान आने वाला है और ऐसे में वे अपने परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।

जल्द ही पिता बनने वाले हैं डिकॉक

सेंचुरियन में भारत से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को डिकॉक की संन्यास (Quinton De Kock Ka Sannyas) की घोषणा से करारा झटका लगा है। सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA Test 1st Test) को 113 रनों से हराया था। डी कॉक ने सीएससी की ओर से जारी बयान में कहा है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा का फैसला आसान नहीं था और मैं काफी समय से विचार करने के बाद इस नतीजे पर पहुंच चुका हूं।

मैंने अपने जीवन की प्राथमिकताओं के बारे में काफी सोचा है। जल्दी ही मेरी पत्नी साशा और मैं अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। मेरे लिए मेरा परिवार ही सबकुछ है और इस नए और रोमांचक अध्याय के लिए मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं।

वनडे और टी-20 में खेलते रहेंगे

डिकॉक को दक्षिण अफ्रीका का मजबूत खिलाड़ी (South Africa Cricket Team Player) माना जाता रहा है और वह एक शानदार विकेटकीपर (Wicket Keeper) भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलना पसंद है और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है। मैंने इस सफर के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और जश्न के साथ निराशाओं का भी पूरा आनंद लिया है। लेकिन अब मुझे जीवन में कुछ ऐसा मिला है जो इससे भी ज्यादा आनंददायक है। जिंदगी में समय को छोड़कर सबकुछ खरीदा जा सकता है और मेरे लिए मौजूदा वक्त ही सबसे ज्यादा मायने रखता है।

डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी यात्रा के दौरान सहयोग देने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने टीम के कोच, सभी साथियों, प्रबंधन, परिवार और सभी दोस्तों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इन सभी के सहयोग और सपोर्ट के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच सकता था। उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार आगे भी देश का इसमें प्रतिनिधित्व जारी रखूंगा। उन्होंने भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम के सभी साथियों को शुभकामनाएं भी दी हैं।

54 टेस्ट मैचों में किया प्रतिनिधित्व

डिकॉक को दक्षिण अफ्रीका का शानदार खिलाड़ी माना जाता रहा है और उन्होंने कई नाजुक मौकों पर टीम के लिए अच्छी पारियां खेली हैं। उन्होंने 54 टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए 3300 रन बनाए। भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 34 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 21 रनों का योगदान किया था।

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने छह शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 124 वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान 5355 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 61 टी20 मैचों में भी उन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने 1827 रन बनाए हैं। आईपीएल में भी वे अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते रहे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story