×

रबाडा की टिप्पणी पर कोहली शाब्दिक जंग में पड़ना उचित नहीं समझते 

दक्षिण अफ्रीका के पत्रकार ने जब इस बारे में कोहली से सवाल किया तो उन्होंने पहले कहा कि उन्हें रबाडा की ऐसी टिप्पणी के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन जब उन्हें कुरेदा गया तो भारतीय कप्तान ने बड़ी कुशलता से यह मसला वहीं पर समाप्त करने की कोशिश की।

PTI
By PTI
Published on: 4 Jun 2019 11:05 PM IST
रबाडा की टिप्पणी पर कोहली शाब्दिक जंग में पड़ना उचित नहीं समझते 
X

साउथम्पटन : कैगिसो रबाडा ने भले ही विराट कोहली को ‘अपरिपक्व’ कहा हो लेकिन भारतीय कप्तान ने मंगलवार को पर्याप्त परिपक्वता दिखाते हुए एक जिम्मेदार कप्तान होने का परिचय दिया तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले शाब्दिक जंग में पड़ना उचित नहीं समझा।

रबाडा ने हाल में एक साक्षात्कार में आईपीएल के दौरान कोहली से झड़प का जिक्र करते हुए उन्हें अपरिपक्व कहा था।

ये भी देखें : इसी साल के आखिरी में होंगे जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव

दक्षिण अफ्रीका के पत्रकार ने जब इस बारे में कोहली से सवाल किया तो उन्होंने पहले कहा कि उन्हें रबाडा की ऐसी टिप्पणी के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन जब उन्हें कुरेदा गया तो भारतीय कप्तान ने बड़ी कुशलता से यह मसला वहीं पर समाप्त करने की कोशिश की।

कोहली ने जवाब दिया, ‘‘मैं उसके खिलाफ कई बार खेला हूं और अगर किसी चीज पर चर्चा की जरूरत होगी तो हम आपस मिलकर बात कर सकते हैं। मैं किसी चीज का जवाब देने के लिये संवाददाता सम्मेलन का उपयोग नहीं कर रहा हूं। ’’

ये भी देखें : जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तोड़ा नाता

उन्होंने कहा, ‘‘देखिये अगर लुंगी एनगिडी खेलता या नहीं या डेल स्टेन खेलता या नहीं, रबाडा हमेशा विश्वस्तरीय गेंदबाज और किसी भी टीम के लिये खतरा रहेगा। ’’

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story