TRENDING TAGS :
कौन है राहुल सिंह गहलोत? जिसने Ranji Trophy में खेली T20 वाली तूफानी पारी
राहुल सिंह गहलोत का बल्ला रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन खूब चला है। हैदराबाद के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 214 रनों की तूफानी पारी खेली।
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबले 5 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है। इस मुकाबले में नए और युवा खिलाड़ियों के साथ साथ सीनियर खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का जरिया बनाना चाहेंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में राहुल सिंह गहलोत का बल्ला खूब चला है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में टी20 वाली तूफानी पारी खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है। उन्होंने मात्र 143 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा है। सोशल मीडिया पर हर ओर इस खिलाड़ी की चर्चा कर रहा है।
कौन है राहुल सिंह गहलोत
राहुल सिंह गहलोत का बल्ला रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन खूब चला है। हैदराबाद के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 214 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 143 गेंदों का सामना कर दोहरा शतक जड़ा है। इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए। राहुल ने यह पारी नागालैंड टीम के खिलाफ खेली है। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ के टीममेट भी रह चुके हैं। राहुल ने साल 2013 में हैदराबाद के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्हें हैदराबाद के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल इंडियन आर्मी का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2016 में आर्मी की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। दरअसल हैदराबाद के लिए खेलने का मौका नहीं मिलने पर उन्होंने सेना टीम ज्वॉइन कर ली थी। राहुल ने अपने पहले ही रणजी सीजन में 945 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 72.69 रही। राहुल सिंह इंडिया ए का भी हिस्सा रह चुके हैं। बता दें साल 2017 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था। यह खिलाड़ी 2017-18 दलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। वह बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे थे।