×

आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न को बनाया मेंटॉर, बोले- थैंक्स

Rishi
Published on: 13 Feb 2018 3:52 PM IST
आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न को बनाया मेंटॉर, बोले- थैंक्स
X

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स को साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण का खिताब दिलाने वाले आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न एक बार फिर इस टीम के साथ जुड़ गए हैं। विश्व क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच वार्न को लीग के 11वें संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी का मेंटॉर बनाया गया है।

स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद यह पूर्व चैम्पियन क्लब इस साल लीग में वापसी कर रहा है।

ये भी देखें : आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को बनाया गेंदबाजी मेंटॉर

वार्न ने स्वीकार किया है कि जयपुर फ्रेंचाइजी हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है।

वार्न ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स में वापसी करके मैं बेहद खुश हूं। मैं मानता हूं कि इस टीम का मेरे क्रिकेट करियर में एक अहम स्थान रहा है। मैं फ्रेंचाइजी द्वारा अपने प्रति जताए गए प्यार और विश्वास का कायल हो गया हूं। मैं इसके लिए फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं।"

राजस्थान ने मुम्बई के बल्लेबाज जुबिन बारुचा को इस साल अपना क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया है। वह 2008 में भी क्लब के साथ जुड़े थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story