×

IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला बोले-अनुराग ठाकुर होंगे BCCI के नए प्रेसिडेंट

Newstrack
Published on: 21 May 2016 4:30 AM GMT
IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला बोले-अनुराग ठाकुर होंगे BCCI के नए प्रेसिडेंट
X

कानपुर: आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि अनुराग ठाकुर ही बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट होंगे। 22 मई को होने वाली मीटिंग में हो सकता है कि मैं न पहुंच सकूं, लेकिन उनका चुना जाना लगभग तय है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वर्किंग कमिटी मीटिंग के बाद शुक्ला ने बातों-बातों में इशारा दिया।

यह भ्‍ाी पढ़ें... 22 मई को अनुराग ठाकुर चुने जाएंगे BCCI के नए चेयरमैनः राजीव शुक्ला

पहले भी लगाई जा रही थीं अटकलें

-शशांक मनोहर के आईसीसी प्रेसिडेंट बनने के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट के लिए कई नाम चल रहे थे।

-जिसमें राजीव शुक्ला का भी नाम था, लेकिन उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया था ।

वित्‍त मंत्री करेंगे नई क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

-उन्होंने कहा कि यूपीसीए की नई क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे।

-इस मौके पर शशांक मनोहर को भी आना था,लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ पाएंगे।

ट्रेनिंग देने आएंगे तेंदुलकर और जहीर

-इस थ्री-स्टार एकेडमी में 160 प्लेयर्स को ट्रेनिंग दी जा सकेगी।

-यह देश में अपनी तरह की पहली एकेडमी है। दूसरे स्टेट के एसोसिएशन भी यहां आ सकते हैं।

-यहां ट्रेनिंग देने के लिए बड़े प्लेयर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान भी आएंगे।

-जिम्बांबे के गेंदबाज हीथ स्ट्रीक से भी बात हुई है। सलेक्शन के लिए टैलेंट सर्च एकेडमी काम करेगी।

-शनिवार को मुंबई इंडियंस के आखिरी मैच के लिए नीता, अनंत और आकाश अंबानी का कानपुर आना तय है।

Newstrack

Newstrack

Next Story