×

टेनिस: हॉल ऑफ फेम ओपन के फाइनल में हारे रामानाथन

Manali Rastogi
Published on: 23 July 2018 3:21 PM IST
टेनिस: हॉल ऑफ फेम ओपन के फाइनल में हारे रामानाथन
X

न्यूपोर्ट (रोड आइलैंड): भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामानाथन को यहां खेले गए हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में रामानाथन को अमेरिका के खिलाड़ी स्टीव जॉनसन ने मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

टूर्नामेंट के तीसरी सीड जॉनसन ने रामानाथन को 7-5, 3-6, 6-2, से मात दी और अपने करियर का चौथा एटीपी खिताब हासिल किया।

अमेरिकी खिलाड़ी के हाथ मिली हार के साथ वह लिएंडर पेस के बाद एटीपी वल्र्ड टूर टूनार्मेंट को जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए। मैच के बाद रामानाथन ने कहा, "स्टीव बेहतरीन खेले। उन्होंने तीसरा सेट अच्छे से खेला और मुझसे बेहतर है।"

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story