×

तेलुगू टाइगर्स के ब्रांड एंबेसडर बने राणा दग्गुबाती, जानिए क्या बोले?

By
Published on: 7 Sept 2017 11:24 AM IST
तेलुगू टाइगर्स के ब्रांड एंबेसडर बने राणा दग्गुबाती, जानिए क्या बोले?
X

चेन्नई: 'बाहुबली' के अभिनेता राणा दग्गुबाती को प्रीमियर फुटसल के दूसरे संस्करण में तेलुगू टाइगर्स टीम के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए। यह मुंबई में 15 सितंबर से शुरू होगा।

बयान के मुताबिक, यह भी ऐलान किया गया कि राणा टीम के सह-मालिक हैं।

यह भी पढ़ें: कोलंबो टी-20 : टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, रचा इतिहास

पूर्व बार्सिलोना और चेल्सी स्टार डेको को तेलुगू टाइगर्स के लिए मार्की प्लेयर के रूप में नामित किया गया है।

वहीं राणा ने कहा, "प्रीमियर फुटसल में तेलुगू टाइगर्स के साथ जुड़ना गर्व और सम्मान की बात रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि मार्की प्लेयर के रूप में डेको के साथ तेलुगू टाइगर्स इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करेगी। मुझे उम्मीद है कि हर कोने से बड़ी संख्या में मेरे प्रशंसक प्रीमियर फुटल में मेरी टीम का समर्थन करने के लिए आगे आएंगे।"

यह भी पढ़ें: रियो ओलंपिक: ब्राजीली अधिकारियों का दावा, घूस देकर मिली थी मेजबानी

डेको ने कहा, "मैं भारत की यात्रा और प्रीमियर फुटल में खेलने का अवसर प्राप्त करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। दुर्भाग्यवश चोट के कारण पिछले साल मैं उद्धघाटन सत्र में नहीं पहुंच पाया था, लेकिन इस वर्ष मैं रोमांचित हूं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

-आईएएनएस



Next Story