×

IPL में खेलते दिखेंगे बागपत के सौरभ, राइजिंग पुणे की टीम ने 10 लाख में ख़रीदा

सौरभ कुमार पांचाल लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। लगातार किए जा रहे शानदार प्रदर्शन के चलते सोमवार को आईपीएल में उनकी खरीद हुई।

zafar
Published on: 20 Feb 2017 8:53 PM IST
IPL में खेलते दिखेंगे बागपत के सौरभ, राइजिंग पुणे की टीम ने 10 लाख में ख़रीदा
X

IPL में खेलते दिखेंगे बागपत के सौरभ, पुणे की सनराइजिंग टीम ने 10 लाख में ख़रीदा

मेरठ/बागपत: सोमवार को हुई आईपीएल-10 की नीलामी में उत्तर प्रदेश के मेरठ के कर्ण शर्मा सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी के रूप में बिके। बागपत निवासी सौरभ कुमार भी आईपीएल के लिये चुने गये हैं। कर्ण को मुंबई इंडियन्स और सौरभ को राइजिंग पुणे टीम ने खरीद लिया।

कर्ण और गौरव

-मेरठ के कर्ण शर्मा 3.20 करोड़ रुपये में बिके। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया था।

-स्पिनर कर्ण इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलते थे।

-ऑलराउंडर के रूप में कर्ण का आईपीएल में यह पांचवां सीजन होगा। उन्होंने 2013 में पहला आीपीएल खेला था।

-2016 के पिछले सीजन तक वह 46 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 19 की ौसत से 267 रन बनाये हैं। अधिकतम स्कोर 39 रन रहा है।

-गेंदबाजी में कर्ण ने अब तक 36 विकेट लिये हैं। बेस्ट है 38 पर 4 विकेट ।

सौरभ का पदार्पण

-बागपत के सौरभ कुमार पांचाल इस सीजन में पहली बार खरीदे गये हैं।

-लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

-लगातार किए जा रहे शानदार प्रदर्शन के चलते सोमवार को आईपीएल में उनकी खरीद हुई।

-आईपीएल-10 में चुने जाने पर सौरभ के परिवार समेत पूरे इलाके और जिले में खुशी का माहौल है।

-सौरभ के पिता रमेशचंद पांचाल आकाशवाणी दिल्ली से सेवानिवृत्त हैं जबकि माता ऊषा देवी एक गृहिणी हैं।

-सौरभ तीन भाई-बहन हैं जिनमें बड़े भाई गौरव कुमार इंडियन एयरफोर्स में हैं।

-आईपीएल में चयन होने के बाद सौरभ कुमार ने newstrack.com से कहा कि वह आईपीएल में चयन को लेकर आश्वस्त थे।

-सौरभ कुमार ने बड़ौत की शाहमल एकेडमी में क्रिकेट कोच सुधीर कुमार से क्रिकेट की प्रारंभिक कोचिंग ली।

-कोच सुधीर कुमार भी सौरभ के आईपीएल में चुने जाने पर बेहद खुश हैं।

कड़ी मेहनत

-सौरभ ने बताया कि यह प्रयास वह पिछले तीन सालों से कर रहे थे और निरंतर प्रयास का सुखद परिणाम निकला।

-23 वर्षीय सौरभ ने कहा कि इस कामयाबी के पीछे उनके पिता की कड़ी मेहनत शामिल है।

-बागपत में बड़ौत कस्बे के आजाद नगर निवासी सौरभ कुमार अब मेरठ की श्रद्धापुरी कॉलोनी कंकरखेड़ा में रहते हैं।

-सौरभ कुमार मूलतः मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना तहसील के बीटावदा गांव के रहने वाले हैं।

-वह अपने परिवार के साथ छह साल पहले बड़ौत से मेरठ में आकर रहने लगे थे।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

IPL में खेलते दिखेंगे बागपत के सौरभ, पुणे की सनराइजिंग टीम ने 10 लाख में ख़रीदा

सौरभ कुमार, पुणे सुपर जायन्ट्स

IPL में खेलते दिखेंगे बागपत के सौरभ, पुणे की सनराइजिंग टीम ने 10 लाख में ख़रीदा



zafar

zafar

Next Story