TRENDING TAGS :
Ranji Trophy 2022: अंडर19 विश्व कप के कप्तान यश ढुल ने अपने पहले ही रणजी मैच में खेली शतकीय पारी, दिल्ली ने तमिलनाडु पर कंसा शिकंजा
यश ढुल ने दिल्ली की ओर से ओपनिंग करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 133 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही।
Ranji Trophy 2022: भारत को पांचवी बार अंडर19 विश्व कप जिताने वाले यश ढुल ने रणजी ट्राफी में बेहतरीन शुरुआत की है। यश ढुल ने अपने पहले रणजी ट्राफी मैच में सलामी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है। धुल ने यह शतक अपना पहला रणजी मैच खेलते हुए जड़ा है।
यश ढुल ने दिल्ली की ओर से ओपनिंग करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 133 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही। दिल्ली के दो विकेट सिर्फ 7 रनों पर गिर गए थे। ऐसे में 19 वर्षीय युश ढुल बल्लेबाजी की कमान संभाली और तीसरे विकेट के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज नितीश राणा के सााथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर रन और 60 जोडे़। लेकिन नितीश राणा 25 रन बनाकर आउट हो गए।
यश ढुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली के जल्दी समेट के मनसूबों पर पानी फेर दिया। यश ढुल ने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर तमिलनाडु को बैकफुट पर धकेल दिया। यश ढुल ने तमिलनाडु के खिलाफ भी वर्ल्ड कप वाला फॉर्म बरकरार रखा। और तमिलनाडु के हर गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।
जोंटी सिद्धू और यश ढुल ने दिल्ली की पारी को संभाला
दिल्ली के 67 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद जोंटी सिद्धू ने यश ढुल के साथ दिल्ली की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। और दिल्ली के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया। जोंनी सिद्धू 49 रन बनाकर बल्लबाजी कर रह हैं। दिल्ली का स्कोर पहली पारी में 4 विकेट पर 191-4 रन है।
बता दें कि यश ढूल वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत टीम इंडिया के लिए नहीं करते थे। लेकिन दिल्ली के कप्तान प्रदीप सांगवान ने युश ढुल पर भरोसा जताया और उनसे दिल्ली की पारी की शुरुआत कराई। ढुल कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हुए 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान यश ढुल ने अपनी पारी में 152 गेंद खेल कर 18 बेहतरीन चौके भी लगाए।