TRENDING TAGS :
Ranji Trophy 2025: रणजी की दूसरी पारी में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, यशस्वी जायसवाल भी फिर हुए नाकाम
Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी के लिए दूसरे राउंड के मुकाबले गुरुवार को शुरू हुए हैं। इसमें मुंबई का मुकाबला जम्मू-कश्मीर से हो रहा है।
Ranji Trophy 2025: नौ साल से ज्यादा समय के बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने के लिए उतरे टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी नाकाम साबित हुए। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा पहली पारी में सिर्फ तीन रन बना सके थे जबकि दूसरी पारी में वे 28 रनों पर लपक लिए गए।
टीम इंडिया के दूसरे स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी पहली पारी की नाकामी के बाद दूसरी पारी में भी फेल साबित हुए। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 26 रन बना सके। इन दोनों स्टार बल्लेबाजों को जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक ने अपना निशाना बनाया।
दूसरी पारी में सिर्फ 28 रन बना सके रोहित
रणजी ट्रॉफी के लिए दूसरे राउंड के मुकाबले गुरुवार को शुरू हुए हैं। इसमें मुंबई का मुकाबला जम्मू-कश्मीर से हो रहा है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार के बाद बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्टार बल्लेबाजों को भी रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा था। इसके बाद ही मुंबई की ओर से रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उतरे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा बुरी तरह नाकाम साबित हुए थे अब रणजी ट्रॉफी मैच में भी वे कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं। मुंबई की दूसरी पारी के दौरान रोहित शर्मा आज सिर्फ 28 रन ही बना सके। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाजी युद्धवीर सिंह चरक ने उन्हें अपना निशाना बनाया।
जीवनदान का नहीं उठा सके फायदा
हालांकि आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने काफी तेजी से रन बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। चरक की गेंद पर ऊंचा शॉट लगाने की कोशिश में वे लपके गए। रोहित शर्मा जब सिर्फ एक रन पर थे तब उन्हें जीवनदान भी मिला था। तेज गेंदबाज उमर नजीर ने अपनी ही गेंद पर उनका किच टपका दिया था। रोहित शर्मा इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
यशस्वी जायसवाल भी फ्लॉप साबित हुए
उधर रोहित के साथ ओपनिंग करना उतरे दूसरे स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 51 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज चरक ने उन्हें भी अपना निशाना बनाया। उल्लेखनीय बात यह है कि मुंबई की पहली पारी के दौरान भी ये दोनों बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे। पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन बना सके थे जबकि यशस्वी जायसवाल ने चार रन ही बना सके थे। इस तरह घरेलू क्रिकेट में भी दोनों स्टार बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।
आईपीएल में दिखेगा युद्धवीर का जलवा
रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने इससे पहले अपना आखिरी रणजी मैच 2015 में खेला था। बीसीसीआई की ओर से दबाव बनाने के बाद वे एक बार फिर रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतरे हैं मगर इसमें भी उनका जलवा नहीं दिखा।
जम्मू-कश्मीर की ओर से युद्धवीर सिंह चरक ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की। चरक 2025 के आईपीएल में भी गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। चरक को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 35 लाख रुपए में खरीदा है। माना जा रहा है कि उनकी गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को मजबूती मिलेगी।