×

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में भी फेल साबित हुए टीम इंडिया के दिग्गज, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पंत और यशस्वी का नहीं चला बल्ला

Ranji Trophy: टेस्ट और वनडे मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उतरे मगर वे सिर्फ तीन रन ही बना सके। रोहित शर्मा 9 साल 3 महीने बाद मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उतरे थे मगर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 23 Jan 2025 2:54 PM IST
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में भी फेल साबित हुए टीम इंडिया के दिग्गज, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पंत और यशस्वी का नहीं चला बल्ला
X

रणजी ट्रॉफी में भी फेल साबित हुए टीम इंडिया के दिग्गज   (photo: social media )

Ranji Trophy: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रणजी ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज फेल साबित हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को अनिवार्य किए जाने के बाद टीम इंडिया के कई दिग्गज रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे थे मगर घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में आज खेलने के लिए उतरे मगर इनमें से कोई भी बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका। दिग्गज बल्लेबाजों की इस नाकामी ने बीसीसीआई और टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का सिर दर्द बढ़ा दिया है।

सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा,रहाणे और शिवम दुबे

टेस्ट और वनडे मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उतरे मगर वे सिर्फ तीन रन ही बना सके। रोहित शर्मा 9 साल 3 महीने बाद मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उतरे थे मगर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। रोहित शर्मा ने मुंबई की पहली पारी के दौरान 19 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ तीन रन बनाए।

रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर का शिकार बने। उन्होंने गेंद को मिडविकेट के ऊपर से खेलने की कोशिश की मगर गेंद ऑफ साइड में चली गई और विपक्षी कप्तान पारस डोगरा ने उन्हें कैच कर लिया।

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरे यशस्वी जायसवाल भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 8 गेंदी पर चार रन बनाए और पकबधा आउट होकर पवेलियन वापस चले गए। उमर ने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे को भी सस्ते में आउट किया। रहाणे सिर्फ 12 रन बना सके जबकि शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल सके।


शुभमन गिल और पंत भी हुए नाकाम

दूसरी ओर पंजाब का मुकाबला कर्नाटक के साथ हो रहा है और इस रणजी मैच में पंजाब की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। शुभमन गिल को भारत का स्टार बल्लेबाज माना जाता है मगर गिल भी इस मैच में नाकाम साबित हुए। वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे थे और उन्होंने 8 गेंद पर चार रनों की पारी खेली।

सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी सबको निराश किया। ऋषभ पंत ने 10 गेंदों का सामना किया और इस दौरान सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इस तरह रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल और ऋषभ पंत चारों फेल साबित हुए। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों की इस नाकामी ने बीसीसीआई और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में यशस्वी जायसवाल ने तो कुछ अच्छी पारियां खेली थीं मगर रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य दिग्गज खिलाड़ी फेल साबित हुए थे।


अब कोहली और केएल राहुल पर निगाहें

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों को भी घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया है और इसी कारण ये सभी दिग्गज खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उतरे हैं। हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल रणजी ट्रॉफी से दूर हैं। गर्दन में दर्द होने के कारण कोहली ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया जबकि राहुल की कोहनी में दर्द होने के कारण वे रणजी ट्रॉफी से दूर हैं।

हालांकि 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेना है। टीम इंडिया को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और इसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story