TRENDING TAGS :
Ranji Trophy Final 2022: मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन जारी, एक और शतक, 16 पारियों में बना चुकें इतने रन
Mumbai vs Madhy Pradesh Ranji Trophy Final 2022: सरफराज खान की पिछली 16 पारियों की बात करें, तो उन्होंने आंकड़े हैरान करने वाले रहे हैं। इन 16 पारियों में उन्होंने 1 तिहरा शतक, 2 दोहरे शतक, 3 150 से ज्यादा के स्कोर, 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। और वह इस सीजन अब तक 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
Ranji Trophy Final 2022: रणजी टॉफी 2022 का फाइनल मैच मुम्बई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच का आज दूसरा दिन है, मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 374 रन बनाएं, टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज सरफराज खान ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक जड़ा है। अब तक की टीम के लिए वह इस सीजन में 900 से ज्यादा रन बना चुकें है। जबकि पिछली 16 पारियों में यह उनका रिकॉर्ड 10 वा शतक था।
सरफराज का लगातार अच्छा प्रदर्शन
सरफराज खान की पिछली 16 पारियों की बात करें, तो उन्होंने आंकड़े हैरान करने वाले रहे हैं। इन 16 पारियों में उन्होंने 1 तिहरा शतक, 2 दोहरे शतक, 3 150 से ज्यादा के स्कोर, 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। और वह इस सीजन अब तक 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रणजी ट्रॉफी के 87 साल के इतिहास में सरफराज खान तीसरे ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने दो सीजन में 900 रनों का आंकड़ा पार किया है, इससे पहले यह कारनामा अजय शर्मा और वसीम जाफर ने भी किया था।
पिछली 16 पारियों में
एक तिहरा शतक
दो दोहरे शतक
तीन 150 स्कोर
एक शतक (134 )
चार अर्धशतक
रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच का हाल
रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मैच बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, यहां मुंबई और मध्य प्रदेश की रणजी टीमें आमने-सामने हैं। मैच के दूसरे दिन मुंबई ने अपने सभी विकेट खोकर 374 रन बनाए है। मुंबई के स्कोर में सरफराज की पारी का बहुत अहम योगदान रहा है। वह पहले दिन जब क्रीज पर आए, तो मुंबई की टीम 147 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी, जिस के बाद से ही सरफराज खान ने एक छोर संभाले रखा, जब कि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, पर सरफराज ने 243 गेंदों पर 134 रन बना एक और शतक जड़ दिया है।