×

रणजी ट्रॉफी: स्टंप्स तक उत्तराखंड ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 290 रन

Manali Rastogi
Published on: 20 Nov 2018 11:42 AM IST
रणजी ट्रॉफी: स्टंप्स तक उत्तराखंड ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 290 रन
X
रणजी ट्रॉफी: स्टंप्स तक उत्तराखंड ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 290 रन

देहरादून: आज उत्तराखंड की टीम रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता में जीत की हैट्रिक लगाने के मकसद से मैदान पर उतरी है। बता दें, उत्तराखंड पहले मैच में बिहार तो दूसरे मैच में मणिपुर की टीम को हरा चुकी है। दरअसल, उत्तराखंड की टीम अभी अपने शानदार फॉर्म में है, जिसकी वजह से टीम के अधिकतर खिलाड़ी बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में टीम के 15 सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: UK निकाय चुनाव: कुछ देर बाद पता लगेगा किस प्रत्याशी का दिन है ‘मंगल’ और किसका ‘अमंगल’

भुवनेश्वर के केआईआईटी क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और सिक्किम के बीच मुकाबले की शुरूआत सुबह नौ बजे से हुई। वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई उत्तराखंड की टीम ने स्टंप्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। कर्ण वीर कौशल, विनीत सक्सेना, कार्तिक जोशी, वैभव सिंह और रजत भाटिया आउट हो चुके हैं।

दोनों टीमें:

उत्तराखंड: कर्ण वीर कौशल, विनीत सक्सेना, कार्तिक जोशी, वैभव भट्ट (विकेटकीपर), सौरभ रावत, रजत भाटिया (कप्तान), वैभव सिंह, दीपक ढापोला, धनराज शर्मा, मालोलन रंगराजन, सनी राणा।

यह भी पढ़ें: ये क्या! सलमान खान को धमकी देना ‘शेरा’ को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिक्किम: फैजान खान, नीलेश लैमिचाने (कप्तान), प्लाजर तमांग, नागरिक तमांग (विकेटकीपर), मिलिंद कुमार, असिश थापा, बिपल शर्मा, ली योंग लेपचा, पदम लिंबू, अमोसी राय, ईश्वर चौधरी।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story