×

रणजी ट्रॉफी में बना बड़ा रिकॉर्ड, नौवें नंबर तक सभी ने किया 50 प्लस स्कोर, खेल मंत्री ने बनाए 73 रन

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला बंगाल और झारखंड के बीच खेले जा रहा। इस मुकाबले में बंगाल की टीम के पहले से लेकर नौवें नंबर तक के सभी बल्लेबाजों ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 8 Jun 2022 5:06 PM IST
Ranji Trophy quarter final match
X

Ranji Trophy quarter final match। (Social Media)

Ranji Trophy: क्रिकेट की दुनिया में हमेशा नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं मगर कई रिकॉर्ड सचमुच हैरान करने वाले होते हैं। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल (Ranji Trophy quarter finals) मुकाबले में भी एक गजब का रिकॉर्ड कायम हुआ। बंगाल और झारखंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान बंगाल की टीम के पहले से लेकर नौवें नंबर तक के सभी बल्लेबाजों ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया।

टीम के दो बल्लेबाजों ने तो शानदार अंदाज में बैटिंग करते हुए शतक भी लगाया। बंगाल की टीम की ओर से राज्य के खेल मंत्री मनोज तिवारी भी मैदान में उतरे और उन्होंने भी ठोस बल्लेबाजी करते हुए शानदार 73 रन बनाए। बंगाल की टीम ने इतिहास रचने के बाद सात विकेट पर 773 रनों के बड़े स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी।

सभी बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

बंगाल और झारखंड के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान बंगाल की टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए झारखंड की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। मजे की बात यह रही कि बंगाल की टीम की ओर से उत्तरने वाले नौवें नंबर तक के सभी बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रनों का योगदान किया। झारखंड के गेंदबाज 7 खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाब हुए।

बंगाल की टीम की ओर से सबसे शानदार पारी सुदीप कुमार घरामी ने खेली जिन्होंने शानदार 186 रन बनाए। टीम के एक और बल्लेबाज ए मजूमदार भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने 117 रनों की पारी खेली। टीम के इन दोनों बल्लेबाजों के शतकों के अलावा सात अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ने में कामयाबी हासिल की। बंगाल की टीम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान एक इतिहास रचा गया।

खेल मंत्री मनोज तिवारी ने बनाए 73 रन

मजे की बात यह रही कि बंगाल की टीम की ओर से पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने भी 73 रनों की शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। टीम के अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक प्रकाश ने 61, अभिमन्यु ईश्वरन ने 65, अभिषेक पॉरेल ने 68,शाहबाज अहमद 78 और सायन मंडल व आकाशदीप ने 53-53 रन बनाए। मंडल और आकाशदीप दोनों नाबाद रहे।

आकाशदीप ने तो काफी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 18 गेंदों में 53 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने आठ शानदार छक्के भी जड़े। आकाशदीप को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और वे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पूर्व के मैचों में भी काफी तेजी से रन बना चुके हैं।

बंगाल की टीम ने रच दिया इतिहास

बंगाल की टीम (Bengal team) की ओर से सायन मंडल के अर्धशतक बनाने के बाद ही रिकॉर्ड बन गया था मगर उसके बाद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आकाशदीप ने भी ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर इतिहास रच दिया। क्रिकेट की दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब नौवें नंबर तक के सभी बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन का स्कोर बनाया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के 1893 में इंग्लैंड दौरे के समय आठ बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए थे। ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के खिलाफ खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन तो किया था मगर वे टॉप के आठ बल्लेबाज नहीं थे। बेंगलुरु में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल ((Ranji Trophy quarter finals)) मुकाबले में बंगाल की टीम को शानदार प्रदर्शन पर खूब प्रशंसा मिल रही है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story