×

इमरान ताहिर को राशिद खान ने दी टक्कर, 31वें मैच में बराबर किया रिकॉर्ड

Manali Rastogi
Published on: 4 Jun 2018 3:54 PM IST
इमरान ताहिर को राशिद खान ने दी टक्कर, 31वें मैच में बराबर किया रिकॉर्ड
X

देहरादून: अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका है बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी कब्जा जमा लिया है।

राशिद खान ने इस रिकॉर्ड को किया बराबर

देहरादून में खेले गए पहले टी 20 मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश 45 रन से हरा दिया। इस दौरान राशिद ने बल्लेबाजी करते हुए दो गेंदें खेलते हुए एक छक्का जड़ा। इसके अलावा राशिद अब टी20 क्रिकेट में 50 विकेट सबसे जल्दी झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इन शॉर्ट, राशिद ने 2 साल 220 दिन में ये कारनामा कर डाला।

सुनील छेत्री ने मास्टर-ब्लास्टर को भी कर दिया इमोशनल, यहां देखें वीडियो

राशिद खान ने अपने 31वें मैच में कारनामा किया है। इस लिहाज से राशिद इमरान ताहिर के साथ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अब शेयर कर रहे हैं। जी हां, इमरान ताहिर ने भी अपने 31 मैचों में ही 50 विकेट लिए थे। बता दें, इस लिस्ट में श्रीलंका के अजंथा मेंडिंस सबसे ऊपर हैं क्योंकि उन्होंने अपना अर्धशतक महज 26 मैचों में पूरा किया था।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story