TRENDING TAGS :
Ashwin का बड़ा खुलासा, धोनी मान लेते ये बात तो बहुत पहले ही खत्म हो जाता अश्विन का करियर
Ravichandran Ashwin MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2025 से पहले ही धोनी को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है।
Ravichandran Ashwin (Credit: Social Media)
Ravichandran Ashwin MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2025 से पहले ही धोनी को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। अश्विन ने खुलासा करते हुए बताया कि अगर धोनी ने अश्विन की ये बात मान लेते तो उनका करियर बहुत पहले ही खत्म हो जाता। लेकिन धोनी ने अश्विन की बात ही नहीं मानी थी।
Dhoni को लेकर Ravichandran Ashwin का बड़ा खुलासा
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया और उन्होंने एडिलेड में अपना आखिरी मैच भी खेला। अब वहीं रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2025 में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी को लेकर खुश हैं।
इस बीच एक इवेंट के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि वह काफी पहले ही संन्यास लेना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका क्योंकि अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में एमएस धोनी को भी आमंत्रित किया था लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान किसी वजह से नहीं आ पाए थे। जिसके कारण अश्विन संन्यास नहीं ले सके थे।
रविचंद्रन अश्विन ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेला था। इस टेस्ट में अश्विन ने नौ विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल भी शामिल है। इसके लिए बीसीसीआई ने एक विशेष समारोह का आयोजन भी किया था जिसमें अश्विन को एक विशेष स्मृति चिन्ह दिया गया थे और उन्होंने अपने साथियों के सामने एक भाषण भी दिया था।
रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि, अश्विन अपना 100वां टेस्ट धर्मशाला में अपने अंतिम मैच के रूप में खेलना चाहते थे। जिसके लिए एमएस धोनी को भी आमंत्रित किया था। हालांकि, इस दौरान धोनी धर्मशाला नहीं आ सके।
रविवार को एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, "मैंने धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए बुलाया था। मैं चाहता था कि ये मेरा आखिरी टेस्ट मैच हो। लेकिन धोनी नहीं आ सके। हालांकि, मुझे नहीं लगा था कि धोनी मुझे सीएसके में वापस लाने का गिफ्ट देंगे।
अश्विन ने आगे कहा कि, ये मेरे लिए एक बहुत अच्छा गिफ्ट है। तो, बहुत बहुत धन्यवाद, एमएस, इसे करने के लिए। मैं यहां आकर बहुत ही खुश हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स में वापस आया हूं ना कि किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने बहुत कुछ हासिल किया है, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में वापस आया हूं जो पूरे चक्र से गुजरा है और यहां वापस आकर पहले की तरह ही आनंद लेना चाहता है। ये रहने के लिए एक अद्भुत जगह है।"