×

रविंद्र जडेजा ने किया बीजेपी के समर्थन में ट्वीट

उन्होंने लिखा, मैं बीजेपी को सपोर्ट करता हूँ। जडेजा ने अपने ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग करने के साथ अपनी पत्नी का हैशटैग इस्तेमाल किया है।

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 10:17 AM IST
रविंद्र जडेजा ने किया बीजेपी के समर्थन में ट्वीट
X

लखनऊ: विश्वकप के लिए पंद्रह सदस्यीय टीम में रविंद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप में चुने जाने के बाद रविन्द्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर बीजेपी ले समर्थन का ऐलान किया।

ये भी देखें:बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को जूतों से मारने की दी धमकी

उन्होंने लिखा, मैं बीजेपी को सपोर्ट करता हूँ। जडेजा ने अपने ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग करने के साथ अपनी पत्नी का हैशटैग इस्तेमाल किया है।

उन्होंने कमल की फ़ोटो के साथ इस ट्वीट को पोस्ट किया।

दरअसल अभी जल्द ही उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने बीते मार्च बीजेपी ज्वाइन की थी। रिवाबा के बाद अब रवींद्र जडेजा के पिता(अनिरूद्ध सिंह) और उनकी बहन(नैना जडेजा) भी राजनीति में उतर गए हैं और उन्होंने रविवार को जामनगर में एक चुनावी रैली में हार्दिक पटेल की मौजूदगी में बीजेपी के मुख्य विरोधी दल कांग्रेस का हाथ थाम लिया। जिस पर अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि अब जडेजा की प्रतिक्रिया क्या होगी लेकिन जडेजा ने अपना रुख साफ करते हुए इस ट्वीट के जरिये ये बता दिया कि वह सिर्फ बीजेपी के साथ खड़े हैं।

ये भी देखें:SHOCKED: सलमान खान को लेकर विवेक ओबरॉय ने एक बार फिर दिया बयान

जडेजा का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जिससे उनकों काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होना है और ऐसे समय में जडेजा का यह ट्वीट किसी नए राजनीतिक मुद्दे को जन्म दे सकता है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story