×

आज बहुत खुश हैं सर जडेजा, T-20 WC के टिकट के साथ मिला LIFE PARTNER

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 1:54 PM IST
आज बहुत खुश हैं सर जडेजा, T-20 WC के टिकट के साथ मिला LIFE PARTNER
X

राजकोट: वनडे और टी-20 कप्तान धोनी के सर जडेजा आज वाकई बेहद खुश हैं। पहली खुशखबरी जहां उन्हें दिल्ली से मिली तो वहीं राजकोट में उन्होंने अपनी एक नई पारी की शुरुआत की।जडेजा ने आज राजकोट में रीवाबा सोलंकी से सगाई की। वहीं, सिलेक्टर्स ने भी उन्हें तोहफा देते हुए एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट थमा दिया। इससे पहले हाल ही में मीडियम पेसर मोहित शर्मा ने भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से सगाई की थी।

मंगेतर रीवाबा के साथ रवींद्र जडेजा मंगेतर रीवाबा के साथ रवींद्र जडेजा

कहां हुई सर जडेजा की सगाई?

- सर जडेजा की सगाई राजकोट में उनके ही रेस्टोरेंट में हुई।

- जडेजा के रेस्टोरेंट का नाम ‘Jaddu's Food Field' है।

- साल 2012 में उन्होंने राजकोट में ये रेस्टोरेंट शुरू किया था।

- जडेजा की ससुराल कालावड रोड स्थित सरिता विहार सोसायटी में रहती है।

- जडेजा की होने वाली मंगेतर का नाम रीवाबा है।

- रीवाबा इंजीनियर हैं और अभी सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story