TRENDING TAGS :
Ravindra - Rivaba Jadeja: पत्नी रिवाबा को तलवारबाजी सिखाते रवींद्र जडेजा की तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर फैंस खूब कर रहे पसंद
Ravindra - Rivaba Jadeja: World Cup 2023 में हार के बाद भारतीय सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया गया है। भारतीय टीम की दूसरी श्रेणी की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेल रही है।
Ravindra - Rivaba Jadeja: विश्व कप 2023(World Cup 2023) फाइनल में हार के बाद भारतीय सीनियर क्रिकेटर घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। सीनियर सितारों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। नवीनतम घटनाओं में, रवींद्र जडेजा इंटरनेट पर तब वायरल हो गए जब उनकी पत्नी और गुजरात विधान सभा की सदस्य रिवाबा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया कि उनके पति उन्हें तलवारबाजी सिखा रहे हैं।
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया साइट एक्स, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, पर पति के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। रिवाबा एक राजनीतिज्ञ और गुजरात विधान सभा के सदस्य हैं। तस्वीरों में जडेजा को तलवार घुमाने का तरीका दिखाते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरें शेयर करते हुए रिवाबा ने लिखा, 'कभी ताज की परवाह नहीं की, हमेशा तलवार को तरजीह दी।'
यह एक ज्ञात तथ्य है कि रविंद्र जडेजा को तलवारबाजी पसंद है और वह अपने व्यक्तिगत मील के पत्थर का जश्न बल्ले के साथ 'तलवारबाजी' के माध्यम से मनाते दिख रहे हैं। जडेजा की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में उनका प्रदर्शन औसत रहा था। यह ऑलराउंडर मैदान में शानदार रहा था और उसने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन निराशाजनक किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC world cup 2023) फाइनल में जडेजा को ऊपरी क्रम में पदोन्नत किया गया था, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे।
रिवाबा और रवींद्र जडेजा की फोटो पर फैंस ने बताया "परफेक्ट कपल गोल"
रिवाबा और रविंद्र जडेजा की तलवार बाजी की फोटोज को फैंस बेहद पसंद कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट किया कि, यह परफेक्ट कपल गोल और रिलेशनशिप गोल है। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट की किया, जय राजपूताना। वहीं एक और यूजर ने बताया कि ये तो परफेक्ट कपल है।
रिवाबा राजनीति तो करती हैं और साथ ही क्रिकेट के मैदान पर अपने पति की हौसलअफजाई भी करती नजर आती हैं. हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में रिवाबा को जडेजा और टीम इंडिया को सपोर्ट करते स्टेडियम में देखा गया था।
विश्व कप में जडेजा का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 11 मैचों में 24.87 की औसत से 16 विकेट हासिल किये थे। इस दौरान 5/33 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। बल्लेबाजी में जड्डू को ज्यादा मौके नहीं मिले और उनको कुछ ही मौकों पर बल्ले से योगदान देना पड़ा। पांच पारियों में उन्होंने 40 की औसत से 120 रन बनाये, जिसमें 39* रन उनका उच्चतम स्कोरखेल रहा।