×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RCB vs PBKS Highlights: पंजाब ने बैंगलोर को 54 रन से हराया, लिविंगस्टोन व बेयरस्टो ने खेली अर्धशतकीय पारी

IPL 2022 RCB vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज 60 वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिस मैच में पंजाब ने बैंगलोर को 54 रन से हरा दिया।

Prashant Dixit
Published on: 13 May 2022 11:30 PM IST (Updated on: 13 May 2022 11:43 PM IST)
IPL 2022 RCB vs PBKS Highlights
X

IPL 2022 RCB vs PBKS Highlights (image-social media) 

IPL 2022 RCB vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज 60 वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शाम 7:30 बजे से ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेला गया। यह दोनों टीम के बीच इस सीजन दूसरी भिड़ंत है, पहले मैच में पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया था। अगर दोनों टीम की अंक तालिका में बात करें, तो आरसीबी की टीम 12 मैच में से 7 जीत से चौथे स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम 11 मैच में से 5 जीत से आठवें स्थान पर है। आज का यह मैच दोनों टीम के लिए अहम है, जीतने वाली टीम अंक तालिका में प्लेऑफ की ओर मजबूत दावेदार बन जाएंगी।

पंजाब 54 रन से जीता

दूसरी पारी - RCB - 155 / 9 - 20 ओवर

20वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 155/9 रन। जोश हेजलवुड 7 और सिराज 9 रन बनाकर रहे नाबाद। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,4,1,0,1 रन आए।

19वा ओवर - कागिसो रबादा ने इस ओवर में मात्र 5 रन देकर हर्षल पटेल 11 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। अपने 4 ओवर में 3 विकेट चटकाया। जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 147/9 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से W,1,0,4,0,0 रन आए।

18वा ओवर - इस ओवर में अर्शदीप सिंह ने 5 रन खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 142/9 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,1,2,0,0 रन आए।

17वा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में 7 रन खर्च करके हसरांगा 1रन का विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 137/8 रन। इस ओवर में 1,4,1wd,1,W,0,0 विकेट आया।

16वा ओवर - कागिसो रबादा ने इस ओवर में 10 रन खर्च करके शाहबाज अहमद 9 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 130/7 रन। इस ओवर में 0,2,2,W,0,2wd,4 रन आए।

15वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 2 रन देकर दिनेश कार्तिक 11 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 120/6 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,1,0,W,0 विकेट आया।

14वा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, अपने चार ओवर 36 रन देकर 2 विकेट चटकाएं। जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 118/5 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,4,1,1,1 रन आए।

13वा ओवर - राहुल चाहर ने एक बार फिर से किफायती गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में मात्र 3 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 109/5 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,0,0,1,1 रन आया।

12वा ओवर - हरप्रीत बरार ने इस ओवर में 2 रन देकर ग्लेन मैक्सवेल 35 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 106/5 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,W,0,1,1,0 रन आया।

11वा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में 9 रन देकर रजत पाटीदार 26 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए। इस ओवर में 4,2,1wd,0,1,1wd, विकेट आया।

दसवा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 95/3 रन। ग्लेन और रजत के बीच 50 रन की साझेदारी हुई पूरी। इस ओवर में 1,1,2,4,1,2 रन आए।

नौवा ओवर - हरप्रीत बरार ने इस ओवर में 13 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 84/3 रन। रजत पाटीदार पहुंचे 23 रन पर इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,1,6,4,1wd,4 रन आए।

आठवा ओवर - राहुल चाहर ने मैच के अपने पहले ओवर में 18 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 71/3 रन। ग्लेन मैक्सवेल 19 रन पर खेल रहे है। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,4,1,6,1,6 रन आए।

सातवा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 9रन खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 50 रन के पार 53/3 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,2,1,1,1,3 रन आए।

छठवा ओवर - कागिसो रबादा ने इस ओवर में भी मात्र 3रन खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 44/3 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,0,1,0,0 रन आए।

पांचवा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 7 रन खर्च करके फाफ डु प्लेसिस 10 रन और महिपाल 6 रन के विकेट चटकाए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 41/3 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,W, 0,6,W,1 रन आया।

चौथा ओवर - कागिसो रबादा ने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर विराट कोहली 20 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, उनके बाद बल्लेबाजी करने रजत पाटीदार आए। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 2,W,0,0, 0,1wd,0 विकेट आया।

तीसरा ओवर - हरप्रीत बरार ने इस ओवर में भी 12रन लुटाए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 31 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,1b,0,6,0,1 रन आया।

दूसरा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 12 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 19 रन, इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,4,0, 4,1wd,2 रन आए।

पहला ओवर - पारी का पहला ओवर हरप्रीत बरार ने किया जिस में उन्होंने 7 रन दिए। RCB की पारी की शुरूआत करने एक बार फिर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ही आए। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,4,1,0,1wd,0 रन आए।

पहली पारी - PBKS - 209 - 9 - 20 ओवर

20वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में मात्र 4 रन देकर दो लियाम लिविंगस्टोन 70 और ऋषि धवन 7 रन को आउट किया। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1wd,0,W,1,W,1lb, विकेट आए।

19वा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में 24 रन लुटाएं, साथ ही लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद आपने 70 रन पर पहुंचे। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,6,1wd,4,2,6,1 रन आया।

18वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में 15 रन लुटाएं, जिसके साथ ही हरप्रीत बरार 7 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,6,W,1,1,6 रन आए।

17वा ओवर - वानिन्दु हसारंगा ने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर जीतेश शर्मा 9रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिस के बाद टीम का स्कोर हुआ 166/5 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,W,1,1,0,0 रन आया।

16वा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 163/4 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,1,0,4, 4रन आए।

15वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में 10 रन खर्च करके PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल 19 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 152/4 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,4,4,1,1lb,W विकेट आया।

14वा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 12 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 142/3 रन लियाम लिविंगस्टोन पहुंचे अपने निजी 41 रन पर। इस ओवर में 0,0,4,6,1, 1रन आया।

13वा ओवर - इस मैच में अपना पहला ओवर करने आए हर्षल पटेल ने इस ओवर में 7 रन दिए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 130/3 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,0,1,4,0,1 रन आया।

12वा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 15 रन लुटाए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 123/3 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 6,2,1,4,1,1 रन आए।

11वा ओवर - वानिन्दु हसारंगा ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 108/3 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,0,0,1,1 रन आया।

दसवा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 6 रन देकर जॉनी बेयरस्टो 66 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया जिनके बाद बल्लेबाजी करने मयंक अग्रवाल आए। इस ओवर में कुछ इस प्रकार W,1,1,0,1,1 रन आए।

नौवा ओवर - वानिन्दु हसारंगा ने इस ओवर में 6 रन दिए, जिसके PBKS टीम का स्कोर पहुंचा 101/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 0,0,1,0,4, 1रन आया।

आठवा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 95/2 रन। इस ओवर में 1,1,2,4, 1,0 रन आया।

सातवा ओवर - वानिन्दु हसारंगा ने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर भानुका राजपक्षे 1 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया जिसके का टीम का स्कोर पहुंचा 86/2 रन। इस ओवर में 0,0,1,W,0,1 रन आया।

छठवा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 23 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 83/1 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 4,0, 6,1nb,0,6, 6रन आए।

पांचवा ओवर - ग्लेन मैक्सवेल ने इस ओवर में 10 रन खर्च करके शिखर धवन 21 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने भानुका राजपक्षे आए। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 6,0,1 lb,2,1,W विकेट आया।

चौथा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 50 रन के पार। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 0,0,4,2,1,0 रन आए।

तीसरा ओवर - यह ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला जिसमें उन्होंने 13 रन लुटाएं। जॉनी बेयरस्टो अपने निजी 34 रन पर पहुंचे। इस ओवर में 4,1,6,1,1,0 रन आए।

दूसरा ओवर - पारी का दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया, जिस में उन्होंने 22 रन लुटाए, जिस के बाद टीम का दो ओवर में स्कोर पहुंचा 30 रन। इस ओवर में 1,4,0,6,1wd,6,4 रन आए।

पहला ओवर - ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच के पहले ओवर में 8 रन खर्च किए। PBKS की पारी की शुरूआत करने आज एक बार फिर से शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो आय। इस ओवर में 0,0,1,6,0 रन आए।

पंजाब किंग्स की टीम (PBKS Full Squad)

मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंग्स्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक माकंड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम (RCB Full Squad)

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, महिपाल लोमरोड़, डेविड विली, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, फिन ऐलन, लवनीत सिसोदिया, अनीश्वर गौतम, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप और चामा मिलिंद।

बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में 12 मैच में से 7 मैच में जीत दर्ज़ की है, जबकि टीम को 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टीम चौथे स्थान पर मौजूद है, आज की जीत टीम को मजबूत स्थिती में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा देगी। आज का मैच टीम के लिए जीतना जरूरी है, क्योंकि टीम का नेट रनरेट माइनस में है, जबकि दिल्ली की टीम उससे पीछे प्लस रन रेट के साथ मौजूद है। अगर आज मैच आरसीबी हारती है, और दिल्ली की टीम अपना अगल मैच जीत लेती है, तो आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचे की उम्मीद को तगड़ा झटका लग सकता है।

पंजाब की टीम ने इस सीजन में अब तक 11 मैच ही खेलें है। जब कि टीम को 5 मैच में हार और 6 में मैच में हार मिली है। अगर टीम आज का यह मैच जीत लेती है, तो अंक तालिका 6 जीत के साथ छठवें स्थान पर पहुंच जाएंगी और प्लेऑफ में पहुंचे की उम्मीद थोडा बढ़ जाएगी। आज का मैच टीम अच्छे नेट रनरेट से भी जीतना चाहेगी, जिस से टीम को आगे बचे मैच में जीत से ज्यादा फायदा मिले साथ ही टीम को आरआर की टीम की हार से भी ज्यादा फायदा मिलेगा, तो टीम अपनी जीत के साथ ही आरसीबी और आरआर की हार की भी कामना करेंगी।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story