×

RCB vs RR Highlights: बैंगलोर की टीम 115 रन पर ऑल आउट, राजस्थान ने एकतरफा मैच में 29 से रन हराया

IPL 2022 RCB vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज 39वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7:30 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया, जिस मैच में आरआर टीम ने आरसीबी को 29 रन से हरा दिया।

Prashant Dixit
Report Prashant DixitPublished By Rakesh Mishra
Published on: 26 April 2022 11:30 PM IST (Updated on: 26 April 2022 11:29 PM IST)
IPL 2022 RCB vs RR Match Highlights
X

IPL 2022 RCB vs RR Match Highlights (image-social media)

IPL 2022 RCB vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज 39वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शाम 7:30 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। यह मैच इस सीजन का दोनों टीम के बीच दूसरा मुक़ाबला है। पहले मैच में आरआर टीम को 5 अप्रैल हो 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी टीम इस सीजन अब तक 8 मैच खेल चुकी है जिसमें 5 मैच में जीत दर्ज करके अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। तो आरआर टीम 7 मैच में 5 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दोनों टीम जीत आज जीत करके अपने आप की अंक तालिका में स्थिति और मजबूत करना चाहेंगी।

RR की टीम 29 रन ने जीती

दूसरी पारी - RCB - 115 / 10 - 20 ओवर

20वा ओवर - कुलदीप सेन ने अपने इस ओवर में बिना रन दिए अंतिम गेंद पर हर्षल पटेल को आउट किया।

19वा ओवर - यजुवेंद चहल ने अपने इस ओवर में 8 रन लुटाएं, टीम का स्कोर 115/9 रन।

18वा ओवर - प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने इस ओवर में 4 रन देकर सिराज को चलता किया, टीम का स्कोर 107/9 रन।

17वा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में 9 रन देकर हसरंगा का विकेट लिया।

16वा ओवर - अश्वनी ने अपने इस ओवर में 4 रन देकर शाहबाज अहमद का विकेट भी चटकाया।

15वा ओवर - यजुवेंद चहल ने इस ओवर में मात्र 7 रन दिए, टीम का स्कोर 90/6 रन।

14वा ओवर - प्रसिद्ध कृष्णा 11 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 83/6 रन।

13वा ओवर - यजुवेंद चहल ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, साथ ही दिनेश कार्तिक रन आउट भी हुए।

12वा ओवर - अश्वनी ने 3 रन देकर सुयश प्रभुदेशाई 2 का विकेट भी चटकाया, टीम का स्कोर 67/5 रन।

11वा ओवर - यजुवेंद चहल के इस ओवर में 6 रन दिए, टीम का स्कोर 64/4 रन।

दसवा ओवर - अश्वनी ने अपने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर रजत पाटीदार कर विकेट लिया। टीम का स्कोर 58/4 रन

नौवा ओवर - कुलदीप सेन के इस ओवर में 10 रन बने, रजत पाटीदार से 1 छक्का लगाया।

आठवा ओवर - डैरिल मिचेल के इस ओवर में कुल 7 रन बने, टीम का स्कोर हुआ, 45/3 रन।

सातवा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में मात्र एक रन देकर 2 विकेट लिए, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस को लगातार गेंद पर आउट किया।

छठवा ओवर - अश्वनी के इस ओवर में मात्र 7 रन बने, फाफ डु प्लेसिस ने 1 छक्का भी लगाया।

पांचवा ओवर - ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में 8 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 30/1 रन।

चौथा ओवर - प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में मात्रा 7 रन बन सके, फाफ डु प्लेसिस ने 1 चौंका भी लगाया।

तीसरा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 15/1 रन।

दूसरा ओवर - प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में 1 रन देकर विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट झटकाया। विराट के बाद रजत पाटीदार आए मैदान पर।

पहला ओवर - ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में 9 रन बने, कोहली ने लगातार 2 चौके लगाए। आरसीबी की पारी की शुरूआत करने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस आए।

पहली पारी - RR - 144 / 8 - 20 ओवर

20वा ओवर - हर्षल पटेल के इस ओवर में 18 रन पड़े, जिस ओवर में रियान पराग ने 2 छक्के लगाकर अर्ध शतक पूरा किया, रियान ने नाबाद 56 रन की पारी खेली।

19वा ओवर - जोश हेजलवुड के इस ओवर में 12 रन बने, साथ ही एक प्रसिद्धि का विकेट भी चटकाया। टीम का स्कोर पहुंचा, 126/8 रन

18वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में, 4 रन देकर ट्रेंट बोल्ट का विकेट भी चटकाया।

17वा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 110/6 रन।

16वा ओवर - वानिंदु हसारंगा का यह ओवर भी बहुत किफायती रहा, और मात्र 4 रन दिए, साथ ही हेटमेयर का विकेट भी चटकाया।

15 वा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में 1 रन देकर मिचेल का विकेट भी चटकाया। टीम का स्कोर 100के पार।

14वा ओवर - ग्लेन मैक्सवेल के इस ओवर में 4 रन बने बल्लेबाज़ पर दवाब बनने की लगातार कोशिश।

13वा ओवर - हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 5 रन पड़े, टीम के लिए एक किफायती ओवर।

12वा ओवर - वानिंदु हसारंगा के इस ओवर में 7 रन बने, टीम का स्कोर हुआ 90/4 रन।

11वा ओवर - शाहबाज अहमद के इस ओवर में 14 रन पड़े टीम का स्कोर हुआ, 83/4 रन।

दसवां ओवर - वानिंदु हसारंगा ने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए, साथ ही संजू सैमसन को आउट भी किया, उनके बाद बल्लेबाजी के लिए, रियान पराग मैदान पर आए।

नौवा ओवर - मोहम्मद सिराज के इस ओवर में मात्र 2 रन बने टीम का स्कोर 67/3 रन, संजू 27 रन पर नाबाद।

आठवा ओवर - शाहबाज अहमद के इस ओवर में कुल 16 रन पड़े टीम का स्कोर पहुंचा, 65/3 रन

सातवा ओवर - हर्षल पटेल के इस ओवर में 6 रन बने टीम का स्कोर हुआ, 49/3 रन।

छठवा ओवर - वानिंदु हसारंगा के इस ओवर में 10 रन बने, संजू ने 1 छक्का और 1 चौका लगाया। पावर प्ले के बाद टीम का स्कोर हुआ 43/3 रन ।

पांचवा ओवर - जोश हेजलवुड का यह ओवर मेडन रहा, और साथ ही एक महत्वपूर्ण बटलर का विकेट भी गिरा। उनके बाद डैरिल मिचेल आए बल्लेबाज़ के लिए मैदान पर।

चौथा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 8 रन देकर अश्वनी का विकेट लिया, अब बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आए मैदान पर।

तीसरा ओवर - जोश हेजलवुड के इस ओवर में मात्र 6 रन बने टीम का स्कोर हुआ 25/1

दूसरा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 14 रन देकर देवदत्त का विकेट चटकाया, टीम का स्कोर 19/1, अब बल्लेबाज़ के लिए आर अश्विन मैदान पर आएं।

पहला ओवर - शाहबाज अहमद के इस ओवर में कुल 5 रन पड़े, सलामी बल्लेबाजी के लिए जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल मैदान पर आए।

राजस्थान की टीम

संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, डैरिल मिचेल, आर. अश्विन, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

बैंगलोर की टीम

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, जॉश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।

बैंगलोर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज

आईपीएल में अब तक का हाल

आईपीएल में दोनों ही टीम 2008 से खेल रही हैं। तो दोनो टीम 26 बार आमने सामने आई है। जिसमें 13 बार आरसीबी को जीत मिली है। जबकि 10 बार आरआर टीम को भी जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है, तो 3 मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है। पीछले पांच मैच को देखे तब तो आरसीबी ने उन पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की है, पर हर बार यह कारनामा लक्ष्य का पीछा करते हुए ही किया है। इस सीजन के पीछले मैच में भी आरआर को आरसीबी ने 4 विकेट से हराया था। इन आंकड़ों में आरसीबी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। जबकि मैदान पर बात दूसरी होगी, क्योंकि आरआर टीम बहुत अच्छी लय में है, तो दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

आरसीबी की गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड अच्छा कर रहे है, जबकि टीम आज के मैच में मोहम्मद सिराज से भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी, जो अब तक फ्लॉप रहे है। बल्लेबाज़ी में टीम फाफ डुप्लेसी, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर है, जबकि विराट कोहली और शाहबाज अहमद अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है, जिनसे टीम आज अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद करेंगी।

आरआर की गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स टीम की गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट अच्छा कर रहे है, तो आज के मैच में टीम अपने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन से टीम को विकेट की उम्मीद होगी, तो मंहगे तो नहीं साबित हुए है, पर विकेट निकलने में कामयाब नहीं हो रहे है। जबकि बल्लेबाज़ी में जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर और संजू सैमसन अच्छा कर रहे है, आज देवदत्त पडिक्कल से भी टीम को ज्यादा उम्मीद होगी जिनका बल्ला अब तक खामोश रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB)

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल।

राजस्थान रॉयल्स टीम (RR)

यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुय सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रेसी वान डेर डुसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशाम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैकॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story