TRENDING TAGS :
रियल मैड्रिड के नये अंतरिम प्रबंधक सैंटियागो सोलारी, जुलेन लोपेतेगुइ की हुई छुट्टी
रियल मैड्रिड के मैनेजर जुलेन लोपेतेगुइ की बर्खास्तगी की पुष्टि हो गई है। सैंटियागो सोलारी को अंतरिम प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है। नये मैनेजर की नियुक्ति के बाद जूलन लोपेतेगुई ने कहा रियल मैड्रिड के लिए अवसर मिलने का अभारी हूं।स्ट्राइकर लुइस सुआरेज की हैट्रिक की बदौलत बार्सिलोना ने बीते रविवार को ला लीगा में खेले गए एल क्लासिको की भिड़ंत में रीयल मैड्रिड को 5-1 से करारी शिकस्त दी। लीग में अपनी तीसरी सीधी हार मिलने और नौवें स्थान पर पहुंचने पर रियल मैड्रिड ने प्रबंधक जूलन लोपेतेगुई को सीधे निशाने पर लेते हुए उनकी छुटटी कर दी गयी। इसके बाद पूर्व रियल मैड्रिड खिलाड़ी सैंटियागो सोलारी को अंतरिम प्रबंधक बनाया गया है।सीजन के लिए टीम की खराब शुरुआत के लिए जूलन लोपेतेगुई को जिम्मेदार माना गया जिसकी कीमत उन्हें पद गवां कर चुकानी पड़ी। इसके पहले स्पैनिश मीडिया ने क्लब के खिलाड़ियों की जम कर आलोचना की थी। लोपेतेगुई ने कुल 140 दिन का ही कार्यकाल पूरा किया जबकि विसेंट डेल वोस्क्यू का कार्यकाल सर्वाधिक 1,315 दिनों का रहा है।
यह भी पढ़ें .....FIFA 2018: जब स्पेन के लिए इस खिलाड़ी ने किया गोल, इंसुलिन किट लेकर चलने को है मजबूर
बीते कुछ महीनों में जूलन लोपेतेगुई ने दुनिया में दो सबसे ज्यादा हाई प्रोफ़ाइल कोचिंग नौकरियां खो दी हैं। विश्व कप से पहले स्पेन द्वारा बर्खास्त किए जाने के पांच महीने बाद लोपेतेगुई फेडरेशन के अधिकारियों को यह नहीं बताया कि उन्होंने मैड्रिड नौकरी स्वीकार कर ली थी।लोपेटेगुई की नियुक्ति से पहले रियल मैड्रिड के 14 प्रबंधक थे।क्रिस्टीयानो रोन्लाडो के रियल मैड्रिड छोड़ने के बाद से ही टीम सही नहीं चल रही है।
यह भी पढ़ें .....फुटबॉलर जिनेदिन जिदान ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, कहा- बेमिसाल
रियल मैड्रिड कोच के कार्यकाल
विसेंट डेल वोस्क्यू: 1,315 दिन
कार्लोस क्विरोज़: 335 दिन
जोस एंटोनियो कैमाचो: 119 दिन
मारियानो गार्सिया रेमन: 102 दिन
वेंडरली: 340 दिन
जुआन रामन लोपेज़ कैरो: 180 दिन
फैबियो कैपेलो: 35 9 दिन
बर्ड शूस्टर: 52 9 दिन
जुंडे रामोस: 175 दिन
मैनुअल पेलेग्रीनी: 35 9 दिन
जोस मॉरीिन्हो: 1,101 दिन
कार्लो एनासेलोटी: 700 दिन
राफेल बेनिटेज़: 216 दिन
जिनेदिन जिदान: 879 दिन
जूलन लोपेतेगुई: 140 दिन
यह भी पढ़ें .....क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार जीता ‘बैलन डी ओर’ खिताब, मेसी रहे दूसरे नंबर पर
जीत के मामले में प्रतिशत
विसेंट डेल वोस्क्यू: 54.51
कार्लोस क्विरोज़: 57.63
जोस एंटोनियो कैमाचो: 66.67
मारियानो गार्सिया रेमन: 60
वेंडरली लक्समबर्ग: 62.22
जुआन रामन लोपेज़ कैरो: 50
फैबियो कैपेलो: 56
बर्ड शस्टर: 58.67
जुंडे रामोस: 66.67
मैनुअल पेलेग्रीनी: 75
जोस मॉरीन्हो: 71.9 1
कार्लो एनासेलोटी: 74.7 9
राफेल बेनिटेज़: 68
ज़िनेडिन ज़िडेन: 69.8