×

IPL-9 के हर रिकॉर्ड पर है इस टीम का कब्जा, टॉप पर सिर्फ इसके प्लेयर्स

suman
Published on: 24 May 2016 4:19 PM IST
IPL-9 के हर रिकॉर्ड पर है इस टीम का कब्जा, टॉप पर सिर्फ इसके प्लेयर्स
X

[nextpage title="next" ]

virat-in-final

लखनऊ: आईपीएल का रोमांच अब सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। फाइनल में जाने के लिए चारों टीमें पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। अब तक के सफर में कहीं मैदान पर रनों की बारिश हुई तो कहीं गेंदबाजों ने गिल्लियां उड़ाई। आईए ग्राफिक्स के जरिए आपको बतातें है कि आईपीएल में किस मामले में कौन सा खिलाड़ी है टॉप पर...

'रन' कोहली

आईपीएल के इस सीजन में विराट के बल्ले से गेंदबाज खौफ खाते नजर आए। जीत टीम से कितनी भी दूर क्यों ना हो, अगर विराट क्रीज पर है तो हार ने अपना रुख मोड़ लिया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसने मारे सबसे ज्यादा सिक्सर्स...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

virat-sixes-new

सिक्सर किंग

आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली ही हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसके नाम से सबसे ज्यादा विकेट...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ipl-higest-wicket

खूब चहके चहल

लीग मैचों तक सबसे ज्यादा विकेट आरसीबी के ही बॉलर यजुवेंद्र चहल के झोली में आए। आखिर जब कप्तान ऐसा होगा तो फिर खिलाड़ी तो चमकेंगे ही।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसने बनाया सबसे हाईएस्ट स्कोर...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]AB-de-Villiers-ipl

जमकर गरजा डिविलियर्स का बल्ला

आरसीबी के सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी मैदान पर खूब धूम-धड़ाका किया है। इस सीजन में अब तक सबसे हाईएस्ट स्कोर उन्हीं ने बनाया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ipl-highest-catch

खूब लपके कैच

इस सीजन में सबसे ज्यादा कैच भी आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने ही लपके हैं। मतलब बल्ले से गेंदबाजों को रुलाया भी और फील्ड पर चुस्ती से बल्लेबाजों को सताया भी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, कौन सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले लौटा पवेलियन...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

Shreyas-Iyer-ducks

इस आईपीएल में हालांकि सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड आरसीबी के किसी खिलाड़ी के नाम नहीं है। इस पर दिल्ली डेयरडेविल्स के श्रेयस अय्यर का कब्जा है।

[/nextpage]



suman

suman

Next Story