×

ननद के साथ पति को चीयर करने पहुंचीं सर जडेजा की वाइफ रीवाबा

Admin
Published on: 22 April 2016 1:10 PM IST
ननद के साथ पति को चीयर करने पहुंचीं सर जडेजा की वाइफ रीवाबा
X

सौराष्ट्र: शादी के बादवींद्र जडेजा की वाइफ रीवाबा आईपीएल में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच देखने पहुंचीं। उनके साथ जडेजा की बड़ी बहन नयना भी थीं। जडेजा और रीवाबा की शादी बीते 10 अप्रैल को हुई थी।

jadeja-wife

गुजरात लायंस की टीम को होम ग्राउंड पर सनराइजर्स ने 10 विकेट से हरा दिया। रीवाबा के चेहरे पर पति की हार की मायूसी साफ दिखी। वहीं, स्टेडियम में मौजूद फैंस को भी निराशा हाथ लगी, लेकिन उन्होंने टीम को सपोर्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आखिरी तक वो गुजरात के लायंस को चीयर करते रहे। बॉलीवुड स्टार सुनील सेट्टी भी स्टेडियम में मौजूद थे।



Admin

Admin

Next Story