×

UP T20 League 2024: रिंकू सिंह का आया तूफान, लेकिन नहीं बचा सके टीम की पहली हार, जानें भुवी की टीम ने कैसे मारी बाजी

UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग 2024 में रिंकू सिंह की कप्तानी में खेल रहे मेरठ मेवरिक्स की टीम को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।

Kalpesh Kalal
Published on: 2 Sept 2024 10:10 AM IST (Updated on: 2 Sept 2024 10:11 AM IST)
Rinku Singh
X

UP T20 League (Source_Social Media)

UP T20 League 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भले ही इस वक्त टीम इंडिया की नीली जर्सी में ना हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में खेली जा रही टी20 लीग में वो नीली जर्सी में खूब धमाल मचा रहे हैं। टीम इंडिया में खासकर टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह स्थापित कर चुके रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उनके बल्ले से एक और तूफानी पारी निकली लेकिन इस बार उनकी टीम को वे जीत नहीं दिला सके।

रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी लेकिन नहीं टाल सके टीम की पहली हार

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इन दिनों यूपी टी20 लीग 2024 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां उत्तर प्रदेश के युवा उभरते सितारों के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। जहां रविवार को मेरठ मेवरिक्स और लखनऊ फाल्कंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12 गेंद में 39 रन कूटे, लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार की टीम ने जीत हासिल कर रिंकू सिंह की टीम को पहली हार थमा दी।

रिंकू सिंह ने खेली 12 गेंद में 39 रन की पारी, टीम ने बनाए 11 ओवर में 142 रन

रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जबरदस्त फॉर्म में चल रही मेरठ मेवरिक्स और लखनऊ फाल्कंस के बीच मैच खेला गया। बारिश के खलल के बीच इस मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया। जहां मेरठ मेवरिक्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में पहले बल्लेबाजी कर 142 रन बनाए। जिसमें ओपनर बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने एक बार फिर से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 36 गेंद में 4 चौके और 8 छक्कों से 75 रन बनाए। तो वहीं कप्तान रिंकू सिंह ने 12 गेंद में 3 चौके और 4 छक्कों से धुआंधार 39 रन ठोके।

भुवनेश्वर कुमार की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

लखनऊ फाल्कंस की टीम को बारिश की बाधा के बीच डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार 155 रन का लक्ष्य मिला। लखनऊ फाल्कंस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। लखनऊ के लिए सामर्थ सिंह ने 27 गेंद में 9 चौके और 4 छक्कों से 69 रन की पारी खेली, तो वहीं हर्ष त्यागी ने 22 गेंद में 6 चौके और 2 छक्कों से 49 रन बनाए। दोनों की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ ने 10.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इसके साथ ही रिंकू सिंह की कप्तानी वाली टीम मेरठ मेवरिक्स को लगातार 4 जीत के बाद ये पहली हार मिली।



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story