TRENDING TAGS :
RIO: हॉकी में भारत की टूटी उम्मीदें, बेल्जियम ने 3-1 से हरा सेमीफाइनल में मारी एंट्री
36 सालों के बाद रविवार को ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में खेल रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम की उम्मीदें टूट गईं। भारतीय टीम को बेल्जियम ने 3-1 से करारी शिकस्त दी। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की शुरुआत धमाकेदार रही। मैच के 15वें मिनट में ही भारत की तरफ से आकाशदीप ने एक गोल कर बेल्जियम पर 1-0 से बढ़त बना ली। जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया बेल्जियम की टीम भारत के खिलाफ आक्रामक हो गई है। बेल्जियम की तरफ से सेबेस्टीन डॉकियर ने मैच के दूसरे और तीसरे क्वार्टर में एक-एक गोल कर भारत पर 2-1 से बढ़त बना ली। भारतीय टीम दबाव में आ गई और मैच के चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की तरफ से टॉम बून ने टीम के लिए तीसरा गोल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह ओलंपिक में भारत की सेमीफाइनल में खेलने की सारी उम्मीदें टूट गई और बेल्जियम ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी।
रियो डि जेनेरो: 36 सालों के बाद रविवार को ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में खेल रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम की उम्मीदें टूट गईं। भारतीय टीम को बेल्जियम ने 3-1 से करारी शिकस्त दी। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की शुरुआत धमाकेदार रही। मैच के 15वें मिनट में ही भारत की तरफ से आकाशदीप ने एक गोल कर बेल्जियम पर 1-0 से बढ़त बना ली।
जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया बेल्जियम की टीम भारत के खिलाफ आक्रामक हो गई है। बेल्जियम की तरफ से सेबेस्टीन डॉकियर ने मैच के दूसरे और तीसरे क्वार्टर में एक-एक गोल कर भारत पर 2-1 से बढ़त बना ली। भारतीय टीम दबाव में आ गई और मैच के चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की तरफ से टॉम बून ने टीम के लिए तीसरा गोल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह ओलंपिक में भारत की सेमीफाइनल में खेलने की सारी उम्मीदें टूट गई और बेल्जियम ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी।
इन टीमों को हराकर भारतीय टीम पहुंची थी क्वार्टर फाइनल में
गौरतलब है कि ग्रुप बी के लीग चरण में भारत ने आयरलैंड को 3-2 और अर्जेंटीना 2-1 से हराया था लेकिन भारत को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से 1-2 और नीदरलैंड से 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने कनाडा के खिलाफ उसने मैच 2-2 से ड्रॉ खेला था। वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पांचवें स्थान पर है, वहीं बेल्जियम छठे स्थान पर है।
इन टीमों को हराकर बेल्जियम की टीम पहुंची थी क्वार्टर फाइनल में
बता दें कि रियो ओलंपिक में ग्रुप ए में बेल्जियम की टीम पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान पर पर रही। बेल्जियम को लास्ट लीग मैच में न्यूजीलैंड से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। बेल्जियम ने लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन और ब्राजील को हराया था।
गौरतलब है कि ओलंपिक में पहली बार 15 मिनट के चार क्वार्टर का सिस्टम अपनाया गया है. इससे पहले 35-35 मिनट के दो हाफ होते थे।
यह भी पढ़ें ... RIO: भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 5-0 से रौंदा, टूर्नामेंट से बाहर
भारत की तरफ से आकाशदीप ने दागा पहला गोल
-मैच के पहले क्वार्टर के छठे मिनट में बेल्जियम के बून टॉम को अंपायर ने ग्रीन कार्ड दिखा दिया।
-14वें मिनट में डॉकियर सेबस्टीन ने भारतीय गोलपोस्ट में हमला बोला।
-लेकिन कामयाब नहीं हुए और कप्तान श्रीजेश ने शानदार बचाव किया।
-इसके बाद भारतीय टीम ने हमला बोला और 15वें मिनट में आकाशदीप ने शानदार फील्ड गोल करके भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी।
दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने बनाए राखी बढ़त
-मैच के दूसरे क्वार्टर के 22वें मिनट में बेल्जियम के जीरोम ट्रूयेन्स ने भारत पर गोल का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे।
-23वें मिनट में आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह की जोड़ी ने भारत की ओर से शानदार मूव बनाया, लेकिन आकाशदीप गोल नहीं कर पाए।
-मैच के 30वें मिनट में बेल्जियम को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन बेल्जियम की टीम गोल नहीं कर सकी।
यह भी पढ़ें ... RIO : पुरुष हॉकी में भारत-कनाडा का मैच 2-2 की बराबरी से छूटा
बेल्जियम की तरफ से सेबेस्टीन डॉकियर ने किया पहला गोल
-मैच के तीसरे क्वार्टर में भारत के खिलाफ अटैक जारी रखा।
-बेल्जियम की तरफ से थॉमस ब्रील्स ने बेहतरीन शॉट लगाया, लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी।
-बेल्जियम टीम के सेबेस्टीन डॉकियर ने 34वें मिनट में फील्ड गोल करके स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
सेबेस्टीन डॉकियर ने एक और गोल कर 2-1 से बढ़त बना ली
-41वें मिनट में भारत के वीआर रघुनाथ को ग्रीन कार्ड दिखा गया।
-बेल्जियम के सेबेस्टीन डॉकियर ने तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में फील्ड गोल करके 2-1 से बढ़त बना ली।
-इस मैच में सेबेस्टीन डॉकियर का यह दूसरा गोल था।
यह भी पढ़ें ... RIO OLYMPICS: भारतीय हॉकी टीम की दूसरी हार, नीदरलैंड्स ने 2-1 से पीटा
मैच के 50वें मिनट में गोल कर बेल्जियम ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री
-मैच के चौथे और आखिरी क्वार्टर के 50वें मिनट में बेल्जियम की ओर टॉम बून तीसरा फील्ड गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।
-मैच के 53वें मिनट में आकाशदीप ने बेल्जियम के गोलपोस्ट की ओर करारा शॉट लगाया, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर ने बचा लिया।
-इस तरह बेल्जियम की टीम ने भारत को 3-1 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।