×

Rishabh Pant New Record: ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का ये रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ खेल कर रचा एक नया इतिहास

Rishabh Pant New Record: टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक नया रिकॉर्ड कायम किया है और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 14 Aug 2021 3:46 AM GMT
Rishabh Pant New Record
X

ऋषभ पंत-धोनी (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Rishabh Pant New Record: टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। हालांकि उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाया लेकिन छोटी सी ही पारी खेल कर एमएस धोनी (M.S. Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम (Lord's Cricket Ground) में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (IND VS ENG 2nd Test Match Day-2) के दूसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने छोटी सी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 58 गेंदों में पांच चौके जड़कर 37 रन बनाया और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पंत का क्या है नया रिकॉर्ड

लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में पंच ने अपने 1000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने विदेशी जमीन पर विकेटकीपर के तौर पर सबसे तेज 1000 टेस्ट रन (Fastest Wicket Keeper To Complete 1000 Test Runs) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इन्हीं रनों के साथ उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पंत ने ये रिकॉर्ड केवल 29 पारियों में ही पूरा किया है। जी हां, पंत ने 29 पारी खेल कर कुल हजार टेस्ट रन बनाए हैं।

धोनी का रिकॉर्ड

बता दें कि पंत से पहले एमएस धोनी ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। उन्होंने विदेशी जमीन पर अपनी 32 पारी खेल कर 1000 टेस्ट रन बनाए और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं धोनी के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) का नाम दर्ज है। उन्होंने 33 पारी खेलकर सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी का दर्जा पाया था। लेकिन 13 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत इन सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 37 रन बनाकर विदेशी जमीन पर 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story