TRENDING TAGS :
Riyan Parag Youtube History: क्या Riyan Parag के साथ हुआ था धोखा, ‘Viral YouTube History’ का खोला राज
Riyan Parag Youtube History: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रियान पराग अक्सर अपने प्रोफेशनल ज्यादा पर्सनल कारणों से सुर्खियों में रहते हैं।
Riyan Parag (Credit: Social Media)
Riyan Parag Youtube History: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रियान पराग अक्सर अपने प्रोफेशनल ज्यादा पर्सनल कारणों से सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने बेबाक अंदाज में दिए गए स्टेटमेंट को लेकर तो कभी अपने फोटोशूट को लेकर रियान पराग अक्सर ट्रेंड में रहते हैं। एक बार फिर रियान पराग चर्चा में हैं। वजह है रियान का यूट्यूब हिस्ट्री।
रियान पराग ने खोला ‘वायरल यूट्यूब हिस्ट्री’ का राज (Riyan Parag Viral Youtube History):
रियान पराग की आईपीएल 2024 के बाद सोशल मीडिया पर गेमिंग सेशन की लाइव स्ट्रीमिंग काफी वायरल हो गई थी। जिस पर रियान ने करीब 9 महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। रियान पराग ने अपने वायरल यूट्यूब हिस्ट्री जो अनन्या पांडे और सारा अली खान पर थी को लेकर राज खोला है।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/12/1844465-befunky2025-1-39-3-0.webp)
दरअसल रियान पराग की यूट्यूब हिस्ट्री पर एक समय में काफी विवाद हो गया था। रियान को ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल किया था, वजह था रियान की यूट्यूब हिस्ट्री वायरल हो गई थी, जिसमें नजर आ रहा था कि यूट्यूब पर बॉलीवुड हीरोइन अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक चीजें सर्ज की हुई थी। जिसके बाद अब खुद रियान पराग ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है।
रियान पराग ने एक रेडियो स्टेशन को दिए गए इंरव्यू में इस विवाद पर बात करते हुए कहा कि, आईपीएल मैच खत्म हुआ और उस समय हम चेन्नई में थे, तभी मुझे स्ट्रीमिंग टीम की ओर से एक डिस्कोर्ड कॉल भी आया और वह तभी पब्लिश हो गया, लेकिन ये सब आईपीएल से पहले हुआ था।”
रियान पराग ने आगे कहा कि, ”मेरे डिस्कॉर्ड टीम के ही एक शख्स ने मुझे फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे जल्द ही हटा दिया गया था। हालांकि आईपीएल के बाद भी इसे लेकर काफी हाइप बना हुआ था और मेरा सीजन काफी अच्छा गया था। मैं आया और अपना स्ट्रीम खोला, मेरे पास स्पॉटिफाई या ऐपल म्युजिक नहीं था तो सब कुछ डिलीट हो गया था, तो मैंने यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए गया और मैंने गाने सर्च भी किए, लेकिन उस समय मुझे कुछ पता नहीं था।”
रियान ने आगे बताया कि, ”फिर जैसे ही मेरा स्ट्रीम खत्म हुआ तब मुझे पता चला कि ये काफी वायरल हो गया है। उस समय में काफी ज्यादा डर गया था। क्योंकि ये बात बहुत आगे बढ़ गई थी। मुझे नहीं लगा कि उस समय मुझे कुछ भी कहना चाहिए, क्योंकि उस समय मैं कुछ भी कहता तो शायद लोग उसे नहीं समझते।”