×

उथप्पा ने टेनिस प्लेयर तो कुलकर्णी ने फैशन डिजाइनर को बनाया हमसफ़र

Admin
Published on: 4 March 2016 1:17 PM IST
उथप्पा ने टेनिस प्लेयर तो कुलकर्णी ने फैशन डिजाइनर को बनाया हमसफ़र
X

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान के बाद अब दो और क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और धवल कुलकर्णी भी गुरुवार को परिणय सूत्र में बंध गए हैं। विस्फोटक बलेबाज रॉबिन उथप्पा की शादी शीतल गौतम और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी की शादी श्रद्धा खरपुडे से हुई है।

रोबिन उथप्पा और शीलत गौतम की शादी

-शीतल गौतम एक टेनिस प्लेयर हैं।

-उन्होंने स्टेट लेवल पर कई मैच खेले हैं।

-रॉबिन उथप्पा ने बीते साल नवम्बर में शीतल से सगाई की थी।

-शादी की रस्में क्रिस्चियन रीति रिवाज से की गई।

फाइल फोटो: रोबिन उथप्पा-शीतल गौतम फाइल फोटो: रोबिन उथप्पा-शीतल गौतम

कौन-कौन हुआ इस शादी में शामिल

-इरफान पठान पत्नी सफा के साथ।

-बॉलीवुड एक्ट्रेस कोलकाता नाइटराइडर्स की को-अॉनर जूही चावला।

-शाहरुख़ खान को भी इनवाइट किया गया था लेकिन किसी वजह से वे नहीं आ सके।

धवल कुलकर्णी और श्रद्धा खरपुडे की शादी

-श्रद्धा खरपुडे फैशन डिजाइनर हैं।

-एक कॉमन फ्रेंड के जरिये दोनों की मुलाक़ात चार साल पहले हुई थी।

-इसके बाद लगातार मुलाकातें होती रही और दोस्ती मोहब्बत में तब्दील हो गई।

-इन दोनों की शादी शादी मराठी रीति-रिवाजों के साथ हुई।

फाइल फोटो: धवल कुलकर्णी-श्रद्धा खरपुड़े फाइल फोटो: धवल कुलकर्णी-श्रद्धा खरपुड़े

कौन-कौन हुआ इस शादी में शामिल

-समारोह में काफी करीबी रिलेटिव्स और गेस्ट्स ही शामिल।

-मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि के साथ।

-तेज गेंदबाज वरुण एरॉन वाइफ के साथ।

-मुंबई के क्रिकेट खिलाड़ी अभिषेक नायर।



Admin

Admin

Next Story