TRENDING TAGS :
Robin Uthappa Arrest Warrant: रॉबिन उथप्पा ने धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी
Robin Uthappa Arrest Warrant: भारत के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें इन दिनों बढ़ी हुई है। दरअसल रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया।
Robin Uthappa Arrest Warrant: भारत के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें इन दिनों बढ़ी हुई है। दरअसल रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया रॉबिन उथप्पा को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। हालांकि, रॉबिन उथप्पा ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और स्पष्ट किया है कि, रॉबिन इन कंपनियों में कार्यकारी भूमिका में नहीं हैं। लोन के तौर पर इन कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान की थी।
रॉबिन उथप्पा ने धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी
रॉबिन उथप्पा को लेकर हाल ही में एक गंभीर मामला सामने आया है। रॉबिन के ऊपर पीएफ योगदान में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। ये मामला 23.36 लाख रुपए से जुड़ा हुआ है, जिसे कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं किया गया है। जिसके बाद अब इसपर रॉबिन उथप्पा ने अपनी सफाई पेश दी है।
रॉबिन उथप्पा ने पोस्ट शेयर कर उस में लिखा कि, 'मेरे खिलाफ पीएफ मामले की हाल की खबरों पर, मैं स्ट्रॉबेरी लेन्सेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज़ फैशन हाउस के साथ अपनी पार्टनरशिप के संबंध में कुछ स्पष्टीकरण देना चाहूंगा। साल 2018-19 में मुझे इन कंपनियों में लॉन के रूप में मेरे वित्तीय योगदान के कारण निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।
रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा कि, हालांकि, मेरे पास कोई सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी और ना ही मैं बिजनेस के डेली रूटीन के संचालन में शामिल था। एक क्रिकेटर होने के नाते, टीवी प्रेजेंटेटर और कमेंटेटर के रूप में मेरे व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए, ना तो मेरे पास उनके संचालन में भाग लेने के लिए समय था और न ही विशेषज्ञता थी। वास्तव में, मैंने आज तक जिन अन्य कंपनियों को लोन दिया है, उनमें से किसी में भी मैं कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं।
उथप्पा ने आगे लिखा कि, लेकिन अफसोस की बात है कि ये कंपनियां मेरे द्वारा उधार दिए गए पैसे वापस जीभनहीं कर पाईं, जिसके वजह से मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन ही है। इतना ही हैं मैंने तो कई साल पहले अपने निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में इन कंपनियों में मेरी कोई भूमिका नहीं है। इसलिए मैं मीडिया से भी आग्रह करना चाहूंगा कि, वे कृपया पूरे सच को प्रस्तुत करें और शेयर की जा रही सूचना की प्रामाणिकता की भी पुष्टि करें।