TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

US OPEN : अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे फेडरर

By
Published on: 30 Aug 2017 12:16 PM IST
US OPEN : अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे फेडरर
X
पांच बार अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस बार भी अपनी अच्छी कोशिशों को जारी रखते हुए साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

न्यूयॉर्क: पांच बार अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस बार भी अपनी अच्छी कोशिशों को जारी रखते हुए साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

यह भी पढ़ें: National Sports Day : राष्ट्रपति कोविंद ने प्रदान किए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

फेडरर के लिए हालांकि, पुरुष एकल वर्ग में अमेरिका के किशोर खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफोए के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला आसान नहीं था। उन्होंने पांच सेट खेलते हुए जीत हासिल की।

स्विट्जरलैंड के 36 वर्षीय खिलाड़ी फेडरर ने टियाफोए को पांच सेटों में 4-6, 6-2, 6-1, 1-6, 6-4 से मात दी।

यह भी पढ़ें: योगी का एलान, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज का नाम होगा मेजर ध्यानचंद

दूसरे दौर में फेडरर का सामना गुरुवार को ब्लाज कोवसिक और मिखेल यूजने में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।

उल्लेखनीय है कि फेडरर इस साल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीतकर की। इसके बाद उन्होंने विंबलडन ओपन पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल दिवस: मोदी ने राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल का किया शुभारंभ

फेडरर अगर अमेरिका ओपन का खिताब जीत लेते हैं तो यह उनके करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा।

-आईएएनएस



\

Next Story