×

Rohit Sharma 264: इतिहास में दर्ज है रोहित शर्मा की ये तूफानी पारी, हिटमैन श्रीलंकाई टीम के 10 बल्लेबाजों पर पड़े थे भारी

Rohit Sharma 264: करीब 7 साल पहले एकदिवसीय क्रिकेट (ODI cricket) में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के धांसू बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 264 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 13 Nov 2021 3:10 PM IST
Rohit Sharma 264
X

रोहित शर्मा (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Rohit Sharma 264: इंडिया टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा , जिन्हें 'हिटमैन' (rohit sharma hitman) भी कहा जाता है उन्होंने करीब 7 साल पहले एकदिवसीय क्रिकेट (ODI cricket) में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों (Rohit Sharma 264) की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में हिटमैन ने अकेले ही श्रीलंकाई टीम के 10 बल्लेबाजों से ज्यादा रन बनाए थे। उनकी ये शानदार पारी का रिकॉर्ड आज तक किसी खिलाड़ी ने नहीं तोड़ पाया है। इसी शानदार पारी के साथ हिटमैन का नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया है।

13 नवंबर साल 2014 को एकदिवसीय क्रिकेट (ODI cricket) के लिए श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी। कोलकाता के इडेन गार्डन्स में भारतीय बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की कमाल की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने डबल सेंचुरी (rohit sharma double century) बनाई थी।

हिटमैन की 264 रनों की पारी

इस मैच की खास बात ये थी कि भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने अकेले ही श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रन बना दिए थे। रोहित ने 264 रनों (Rohit Sharma hit 264 runs match scorecard) की पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। रोहित की तूफारी पारी वनडे में वनडे में किसी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी है।

भारत ने श्रीलंका के सामने रखा 404 रनों का लक्ष्य

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मैदान में उतरे थे। इस मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) 404 रन बनाए, जिसमें से रोहित ने अकेले 173 बॉल में 264 रन बनाए। वहीं 404 रनों का लक्ष्य को पूरा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 43.1 ओवर में 251 रन ही बना पाई। रोहित की बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत यह मैच 153 रनों से जीत गई।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story