×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, दोनों टीमों के कप्तानों ने भरी हुंकार, जानिए क्या-क्या कहा..?

IND vs PAK T20 WC 2022: भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार यानी आज (23 अक्टूबर) को एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही है। दोनों टीमें की भिड़ंत दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। टी-20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा। क्रिकेट फैंस के बीच इस मैच को जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 23 Oct 2022 6:25 AM IST
IND vs PAK T20 WC 2022
X

IND vs PAK T20 WC 2022

IND vs PAK T20 WC 2022: भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार यानी आज (23 अक्टूबर) को एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही है। दोनों टीमें की भिड़ंत दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। टी-20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा। क्रिकेट फैंस के बीच इस मैच को जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। दिवाली से एक दिन पहले आज भारतीय फैंस बड़ी धूमधाम से छोटी दिवाली मनाने की तैयारी में बैठे हैं। टीम इंडिया इस मैच में पाकिस्तान को हराकर अपने प्रशंसकों को दिवाली का तोहफा देने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम एक बार फिर पिछली बार की तरह टीम इंडिया को मात देने की कोशिश करना चाहेगी।

मैं दबाव शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहता: रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले बड़ा दिया है। टी-20 विश्वकप में होने वाले इस बड़े मैच की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कन्धों पर ही रहने वाली है। रोहित शर्मा ने कहा कि ''पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला हर मुकाबला बड़ा ही होता है, लेकिन इस मैच को लेकर हम किसी भी तरह के दबाव शब्द की बात ही नहीं करना चाहते हैं। इसके साथ रोहित ने कहा कि पाकिस्तान की वर्तमान टीम के खिलाफ यह मैच बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। मैंने 2007 से 2022 तक जितनी भी पाकिस्तानी टीमें खेली हैं, वे एक अच्छी टीम रही हैं। इस बार की पाक टीम कुछ ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही हैं। लेकिन अब मैच को लेकर बिल्कुल तैयार है।

शाहीन अफरीदी की जगह बाबर को इस गेंदबाज़ पर ज्यादा भरोसा:

इस मैच को लेकर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी बड़ा बयान दिया है। बाबर आज़म ने बताय कि 'भारतीय बल्लेबाज़ी काफी मजबूत है, हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों के लिए खास योजना बनाई है। हम चाहते है कि हमारी योजना को मैच के दौरान भी बखूबी निभाए। वहीं बाबर आज़म ने अपनी गेंदबाज़ी को लेकर कहा कि ''शाहीन शाह अफरीदी भले ही आकर्षण का केंद्र हों लेकन बाबर ने कहा कि हारिस राउफ की गेंदबाजी में टीम को काफी भरोसा है। वो पिछले काफी समय से बेहद शानदार फॉर्म में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ''अगर बारिश से मैच के ओवर घटते हैं तो इसके लिये भी बाबर की टीम तैयार है।''

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन।



\
Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story