TRENDING TAGS :
Rohit Sharma: 10 बार किसी एक साल में 50 से ज्यादा का एवरेज कायम रखने वाले रोहित शर्मा बने पहले भारतीय बल्लेबाज
Rohit Sharma: 2023 में अब तक उन्होंने 50 से भी ज्यादा के एवरेज से बल्लेबाजी की है। इसी के साथ वह 10वीं बार यह कारनामा करने में सफल रहे हैं
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद बेहद ज्यादा भावुक हुए और वह अपनी भावनाओं को काबू भी नहीं कर पाए। मुकाबले में मिली हार के तुरंत बाद ही वह रोते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ गए, इसके बाद भी वह उस सड़में से उभर नहीं पाए। हालांकि इस समय कप्तान अपनी पत्नी रितिका के साथ विदेश में छुट्टी मना रहे हैं। लेकिन, इस बीच उनके एवरेज से जुड़े डाटा ने सबको हैरान कर दिया है।
10 बार 50 से भी ज्यादा एवरेज
आपको बताते चलें कि क्रिकेट हिस्ट्री में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम तमाम विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में जोड़ा जाएगा। हाल ही में उन्होंने एक ओर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। असल में 2023 में अब तक उन्होंने 50 से भी ज्यादा के एवरेज से बल्लेबाजी की है। इसी के साथ वह 10वीं बार यह कारनामा करने में सफल रहे हैं। ऐसे में कप्तान को लेकर, उनके फार्म पर किसी तरह का कोई सवाल या निशान नहीं बचा है।
उनके बीते 10 बार के इस रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा ने 2011 के कैलेंडर ईयर में 55.54 के एवरेज से बल्लेबाजी की थी, 2013 में 52.00 की एवरेज से बल्लेबाजी की, 2014 में 52.54 के एवरेज से, 2015 में 50.94 थे एवरेज से, 2016 में 62.66 के एवरेज से, 2017 में 71.83 के एवरेज से, 2018 में 73.57 के एवरेज से, 2019 में 57.30 के एवरेज से, 2020 में 57.00 के एवरेज से और अब 2023 में 52.39 के एवरेज से बल्लेबाजी कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो उन्हें अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने एक बार फिर से कप्तान नियुक्त किया है। WTC फाइनल में मिली हार के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में एक बार फिर से फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज के दोनों मुकाबले में जीत दर्ज करना काफी आवश्यक भी हो चुका है।