×

Rohit Sharma Blessed with Baby Boy: रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजीं किलकारी, पत्नी रितिका ने दिया बेटे को जन्म

Rohit Sharma Blessed with Baby Boy:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह फिर बने माता पिता।

Shweta Srivastava
Published on: 16 Nov 2024 12:37 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 2:12 PM IST)
Rohit Sharma Blessed with Baby Boy
X

Rohit Sharma Blessed with Baby Boy (Image Credit-Social Media)

Rohit Sharma Blessed with Baby Boy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह के घर में एक बार फिर खुशियां आई है। जी हां रितिक ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं अब रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय हो गया है। दरअसल अभी तक उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना और शुरुआती दो टेस्ट मैच खेला तय नहीं था।

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने दिया बेटे को जन्म

रोहित शर्मा एक बार फिर पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। इसके पहले रोहित शर्मा की एक बेटी है जिनका नाम है समायरा गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पर सभी खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां पर उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत के अंतर्गत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर,2024 को खेला जाएगा। वहीँ अभी तक ये भी खबर आ रही थी कि रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे मगर अब वो पिता बन चुके हैं तो उम्मीद की जा रही है कि अब वो 22 नवंबर को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में जो पर्थ में होने वाला है, खेलने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वहीँ रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया है ऐसे में रोहित फैंस अब ये उम्मीद कर रहे हैं कि उनके कप्तान भी जल्द भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।

आपको बता दें कि इसके अलावा स्टार प्लेयर केएल राहुल के घर भी जल्दी खुशियां आने वाली है और वो भी पिता बनने वाले हैं। केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है और दोनों ने अभी कुछ ही समय पहले अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story