×

Rohit Sharma Car Collection: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास हैं एडवांस लेवल की गाड़ियों का काफिला, कार कलेक्शन देखकर उड़ जाएंगे होश

Rohit Sharma Car Collection: 6-7 करोड़ की तो केवल गाड़ियां शामिल हैं, जिसमें भी दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां जैसे लैम्बोर्गिनी, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू तथा टोयोटा जैसे ब्रांड की कारें हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 28 Nov 2023 12:01 AM IST
Rohit Sharma Car Collection
X

Rohit Sharma Car Collection (photo. Social Media)

Rohit Sharma Car Collection: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बल्लेबाजी के लिए जितना मशहूर हैं। उससे कहीं ज्यादा वह अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं। रोहित शर्मा का लाइफस्टाइल वैसे तो सिंपल दिखाई देता है। वह सादा खाना और सादा जीवन ही पसंद करते हैं। लेकिन जब बात कार पर आ जाती है, तब उन्हें लग्जरी और एडवांस लेवल की कारें ही पसंद है। उनकी कारों के कलेक्शन के बारे में जानकर आपके भी होश उड़ सकते हैं।

रोहित शर्मा के कारों के कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक प्रसिद्ध मैग्जीन की मानें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सालाना कमाई 214 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इस में 6-7 करोड़ की तो केवल गाड़ियां शामिल हैं, जिसमें भी दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां जैसे लैम्बोर्गिनी, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू तथा टोयोटा जैसे ब्रांड की कारें हैं। रोहित शर्मा को बीसीसीआई की ओर से एक साल में कुल 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। जिनमें से वे अपने इस पैसे को सबसे ज्यादा कारों पर खर्च करना पसंद करते हैं। उन्हें गाड़ियों का बहुत शोक भी है।

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि यदि हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 52 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 52 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3677 रन हैं। इस दौरान भी उनका हाईएस्ट स्कोर 212 का रहा है। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 10 शतक और 16 फिफ्टी भी लगाई है। वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 262 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10702 रन निकले हैं। वनडे में उनके नाम 03 दोहरे शतक 31 शतक और 50 अर्धशतक भी है। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 148 T20 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 3853 रन बनाए हैं। इस दौरान भी रोहित शर्मा के नाम 04 शतक रहे हैं और 29 अर्धशतक भी हैं।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story