TRENDING TAGS :
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले बने प्लेयर
IND vs AFG Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज यानी 17 जनवरी 2024, बुधवार के दिन बेंगलुरु में एक और ऐतिहासिक पारी खेल अपने नाम बहुत बड़ा माइलस्टोन कर लिया है
IND vs AFG Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज यानी 17 जनवरी 2024, बुधवार के दिन बेंगलुरु में एक और ऐतिहासिक पारी खेल अपने नाम बहुत बड़ा माइलस्टोन कर लिया है। जी हां रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम ही कर लिया है। उनकी इस पारी के बाद पूरे टीम स्क्वाड ने खड़े होकर सजदा करता तालिया बजाई।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
आपको बताते चलें कि भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने भी इस मैच से पहले तक 04-04 T20 इंटरनेशनल शतक लगाकर इस कीर्तिमान को अपने नाम कर रखा था। लेकिन कप्तान ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए सूर्यकुमार यादव को इस लिस्ट से पीछे कर दिया है और खुद भी पांचवा इंटरनेशनल T20 शतक जड़ने में सफल रहे हैं। रोहित शर्मा की यह पारी कई माइनों में बहुत ज्यादा खास है।
क्योंकि भारत ने इस मैच में मात्र 22 रनों के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 121 रन बोर्ड पर खुद के नाम के आगे लगाए। इस दौरान उन्होंने केवल 69 गेंद का सामना किया। जिसमें 11 चौके तथा 8 छक्के भी शामिल थे। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 190 रनों की नाबाद साझेदारी की। जिसके बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 200 रनों के पार भी जा पहुंचा।
गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने भी इस पारी में अपने कप्तान का पूरा साथ दिया और नाबाद 69 रन टीम के लिए जोड़े। दोनों खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट लगभग 175 के पार रहा। यहां गौर करने वाली बात यह भी है की आखिरी पांच ओवर में रिंकू सिंह तथा रोहित शर्मा ने मिलकर टीम इंडिया के खाते में 103 रन डाले। वहीं 20वें ओवर में कुल 36 रन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर बनाए थे। भारत का टोटल स्कोर इस पारी में 212 रनों तक जा पहुंचा था।