TRENDING TAGS :
Rohit Sharma: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की ओर से बतौर कप्तान आज भी एमएस धोनी हैं खास, कपिल देव का सबसे खराब रिकॉर्ड
IND vs AUS World Cup Final Rohit Sharma: सलामी बल्लेबाज टीम के लिए खेलने आए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन वह अपनी पारी को अंजाम तक नहीं लेकर जा सके और मात्र 47 रन बनाकर आउट हो गए
IND vs AUS World Cup Final Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की बैटिंग देखकर यही लग रहा है कि उनका फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ है। क्योंकि भारतीय टीम 250 रन का आंकड़ा पार करने में भी असफल रह गई है।
हालांकि इस दौरान बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए खेलने आए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी जरूर खेली। लेकिन वह अपनी पारी को अंजाम तक नहीं लेकर जा सके और मात्र 47 रन बनाकर आउट हो गए। फाइनल मैच में बतौर कप्तान उनका यह प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। जितनी कल्पना की गई थी, वह धोनी के महा रिकॉर्ड को एक बार फिर से नहीं तोड़ पाए।
फाइनल में भारत की ओर से कप्तान का प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि केवल फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी अभी भी अव्वल हैं, उन्होंने वर्ष 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में नाबाद 91 रनों की पारी खेल कर इतिहास रचा था। हालांकि इस दौरान उन्होंने केवल 79 बॉल ही खेली थी। जबकि रोहित शर्मा ने आज के इस मैच में 31 गेंद का सामना करते हुए 47 रन टीम के लिए जोड़े थे।
इन दोनों के अलावा भारत के अन्य फाइनल की बात करें तो वर्ष 1983 में बतौर कप्तान कपिल देव ने फाइनल मुकाबले में 8 गेंद का सामना करते हुए केवल 15 रन बनाए थे। वहीं 2003 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने 25 बॉल का सामना कर केवल 24 रन बनाए। इन सबके अलावा यदि फाइनल जीत की बात करें तो धोनी के कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे शानदार जीत दर्ज की, जबकि कपिल देव की कप्तानी में भी 1983 में भारत वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही। हालांकि सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया से ही फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था।