×

Rohit Sharma: रोहित की कप्तानी के मुरीद हुए पाकिस्तान के ये दिग्गज बल्लेबाज, कही ये बड़ी बात

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ पाकिस्तान के क्रिकेटर ने की है। पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान अकमल ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जबदस्त वापसी की है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 22 Nov 2021 8:14 PM IST
Rohit Sharma
X

बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Rohit Sharma: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज (india vs new zealand t20 series 2021) में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma t20 Runs) का भी बल्ला इस सीरीज में खूब चला। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का फुल टाइम कप्तान बनाया गया था। फुल टाइम कप्तान बनने के बाद पहली सीरीज रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत की जिताई है।

कामरान अकमल ने रोहित की जमकर तारीफ की

रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ पाकिस्तान के क्रिकेटर ने की है। पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जबदस्त वापसी की है। न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम के सामने टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और इस सीरीज में बेहतरीन कप्तानी हुई है। कामरान अकमल ने आगे कहा कि रोहित शर्मा पहले ही कप्तान थे लेकिन फिर भी पहली सीरीज में मिली जीत बड़ी होती है। रोहित शर्मा ने यह सीरीज न्यूज़ीलैंड से बिना बड़े नामों के टीम में रहते जीती है।

भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया

भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था। रोहित शर्मा rohit sharma captain team India) पहली बार नियमित कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने बेहतरीन कप्तान करने के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी की की। रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मुकाबलों में भारत के लिए 159 रन बनाए हैं। रोहित ने इस सीरीज में दो अर्धशतकीय पारियां खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया सुपर 12 में ही बाहर हो गई थी। सुपर 12 के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story