×

Rohit Sharma Ke Naye Records: ओवल टेस्ट में गरजा हिटमैन का बल्ला, एकसाथ सहवाग-गावस्कर को पछाड़ा

Rohit Sharma Ke Naye Records:ओलव टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पछाड़ते इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे किए हैं।

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 5 Sept 2021 7:34 AM IST
Rohit Sharma
X

रोहित शर्मा (फोटो- @BCCI Twitter)

Rohit Sharma Ke Naye Records: भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच (IND vs ENG 4th Test) में जबर्दस्त पारी खेली है। इस मैच में रोहित शर्मा ने सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पछाड़ते इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे किए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) में रोहित शर्मा पहली बार विदेशी धरती पर टेस्ट शतक (First Century Abroad) जड़ा है। उन्होंने यह शतक मोईन के बॉल पर छक्का मारते हुए पूरा किया है। रोहित ने 205 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की है। इस नये कारनामे के साथ रोहित ने अपने टेस्ट मैच के करियर में 8वां शतक पूरा किया है। इससे पहले रोहित का अधिकतम स्कोर 83 रन था। यह रन उन्होंने इसी सीरीज के दौरान लॉर्ड्स में बनाया था।

रोहित ने पूरे हुए 11000 रन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद रोहित शर्मा ऐसे क्रिकेटर है, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 रन पूरे किए (11 Thousand Runs Completed) है। रोहित ने यह मुकाम मात्र 246 पारियों में ही पूरा किया है। इन कारनामे के साथ रोहित ऐसे चौथे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने सबसे तेज 11 हजार रन पूरे किए। इनसे पहले ओपनर खिलाड़ी के तौर पर सचिन तेंदुलकर ने 241 पारियों में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे किए थे। सचिन से पहले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बतौर सलामी बल्लेबाज 11 हजार रन पूरे किए थे।

15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी

ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट (Oval Test) मैच के दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने अपने 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर चुके हैं। इस नए कारनामे के बाद रोहित 15 हजार रन बनाने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित से पहले इस मुकाम को हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं- सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग , राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली, और मोहम्मद अजहरुद्दीन।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story