×

Rohit Sharma Marriage Anniversary: रोहित शर्मा की मैरिज एनिवर्सरी के दिन इंटरनेट पर वायरल होने लगी पत्नी रीतिका की हॉट तस्वीरें, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

Ritika Sajdeh Rohit Sharma Marriage Anniversary: इनके प्यार की कहानी काफी शानदार है, बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने मुंबई में स्थित बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रितिका को सबसे पहली बार प्रपोज किया था

Sachin Hari Legha
Published on: 13 Dec 2023 5:50 PM IST
Ritika Sajdeh hot Photos
X

Ritika Sajdeh hot Photos (photo. Social Media)

Ritika Sajdeh Rohit Sharma Marriage Anniversary: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज अपनी शादी की आठ मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। उनकी शादी को आज 8 साल पूरे हो चुके हैं, उन्होंने आज ही के दिन 2015 में रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) नामक लड़की के साथ सात फेरे लिए थे। हालांकि उन्होंने इस दिन 2018 में वनडे क्रिकेट इतिहास का अपना तीसरा दोहरा शतक भी जड़ा था। ऐसे में यह तारीख रोहित शर्मा के लिए काफी खास हो जाती है। लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी की कई पुरानी तस्वीरें भी वायरल हो रही है।

रोहित और रितिका की प्रेम कहानी

आपको बताते चलें की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने लव मैरिज की थी। उनकी प्यार की कहानी काफी शानदार है, बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने मुंबई में स्थित बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रितिका को सबसे पहली बार प्रपोज किया था। यहीं से ही रोहित ने मात्र 11 साल की उम्र में अपने क्रिकेट की जर्नी की शुरुआत भी की थी।

रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट और अपनी लव लाइफ की शुरुआत एक ही जगह से की और दोनों ही श्रेणियों में वह काफी सफल भी हुए। क्रिकेट में जब रोहित शर्मा का बुरा दौर आया, तो रितिक ने भी उनका पूरा साथ दिया। आज भी रितिका रोहित शर्मा के हर मैच में स्टेडियम में उपलब्ध रहना पसंद करती हैं और उनके लिए मन्नतें भी मांगती हैं। वे हमेशा पूरे मैच में अपने फिंगर्स क्रॉस करके बैठी दिखाई देती हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद जैसे ही रोहित शर्मा रोते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ गए। तो वहीं स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी भी आंसू बहा रही थी। उन्हें भी वही दर्द महसूस हो रहा था। ऐसे में यह प्यारी जोड़ी ओर भी ज्यादा खास हो जाती है। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है और उसका जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था। इस बीच सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम और ट्विटर) पर आज पूरे इन रोहित शर्मा और उनकी पत्नी की तस्वीरें भी खूब जमकर वायरल हुई हैं।



Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story