×

Rohit Sharma New Record: हिटमैन का खास रिकॉर्ड, बल्लेबाजी के साथ फिल्डिंग में भी किया कमाल

Rohit Sharma New Record: टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सोमवार को बल्लेबाजी और फिल्डिंग में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 9 Nov 2021 8:06 AM IST (Updated on: 9 Nov 2021 8:08 AM IST)
Rohit Sharma New Record
X

रोहित शर्मा (फोटो- @FanaticsOfMI ट्विटर)

Rohit Sharma New Record: दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सोमवार (08 नवंबर) को एक नया रिकॉर्ड (Rohit Sharma New Record) बनाया है। रोहित शर्मा ने ना केवल बल्लेबाजी में बल्कि फिल्डिंग में भी नया खास रिकॉर्ड बनाया है। हिटमैन ने नामीबिया (Namibia) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3000 रन (Rohit Sharma 3000 runs in t20) पूरे किए हैं।

बता दें कि सोमवार (08 नवंबर) को भारतीय टीम ने टी20 में अपना आखिरी मैच खेला और नामीबिया (IND vs NAM T20) को 9 विकेट से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला जीता। हांलाकि भारत सेमीफाइनल में जाने से चूक गया, लेकिन टीम ने टी20 का सफर जीत के साथ खत्म किया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने नामीबिया के 8 विकेट लेते हुए 132 के स्कोर पर रोक दिया। वहीं दूसरी पारी में मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में ही अपने 1 विकेट खोकर 136 रन हासिल करने में कामयाब रही।

रोहित ने फिल्डिंग में किया कमाल का प्रदर्शन

हिटमैन ने सोमवार को बल्लेबाजी के साथ-साथ फिल्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया। रोहित ने इस मैच में एक के बाद एक कुल 3 नामीबियाई बल्लेबाजों के कैच लपके। इसी के साथ रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए है।

हिटमैन बने 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

आखिरी मुकाबले में हिटमैन ने नामीबिया के खिलाफ खेले गए मैच में 3000 रन पूरे किए। इस आंकड़े के साथ ही रोहित शर्मा 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आखिरी मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली।

टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम (3000 Runs in T20 International List)

रोहित से पहले दो खिलाड़ियों ने ये खिताब अपने नाम किया है। 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का है। विराट कोहली 3227 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) 3115 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है। अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल हो गया है। रोहित 3008 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story