TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rohit Sharma or Virat Kohli Better Captain: क्या रोहित की कप्तानी विराट से बेहतर? यहां देखें विनिंग परसेंटेज और कैप्टंसी रिकॉर्ड

Rohit Sharma or Virat Kohli Better Captain: भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन बेहतर कप्तान है?

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 20 Nov 2021 2:09 PM IST
Rohit Sharma Virat Kohli
X

रोहित शर्मा-विराट कोहली (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Rohit Sharma or Virat Kohli Better Captain: भारतीय टीम के नये कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपने करियर की शुरुआत की है। उन्होंने अपने फुल-टाइम कप्तानी के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन टी 20 आई का पहला खिताब जीता है। रोहित की शानदार कप्तानी को देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान हैं (Is rohit sharma better captain than virat kohli)?

'हिटमैन' रोहित शर्मा ('Hitman' Rohit Sharma) के लिए कप्तानी कोई नई बात नहीं है। वह लगभग एक दशक से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी में कुल 5 खिताब जीते हैं।

रोहित शर्मा -विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड (Rohit Sharma Vs Virat Kohli Captaincy Record)

वैसे तो विराट कोहली लंबे समय तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि रोहित शर्मा सक्सेस रेट विराट कोहली से भी ज्यादा है, जबकि हिटमैन ने कोहली से भी कम मुकाबले में कप्तानी की है। अगर कोहली और हिटमैन के वनडे और टी20 फॉर्मेट को देखा जाए को हिटमैन कोहली कही ज्यादा आगे है।

रोहित शर्मा -विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

विराट कोहली की कैप्टंसी (Virat Kohli Captaincy)

  • कोहली को 2017 में भारत का T20I और ODI कप्तान नियुक्त किया गया था।
  • 2017-2021 तक उनके नेतृत्व में, भारत ने 45 T20I में से 29 जीते हैं और 14 हारे हैं।
  • कप्तानों की सूची में आठवें स्थान पर हैं।
  • विराट कोहली की विनिंग परसेंटेज (virat kohli captaincy winning percentage) 65.11है।

रोहित शर्मा कप्तानी रिकॉर्ड (Rohit Sharma captaincy record)

  • शर्मा ने कोहली की अनुपस्थिति में 2017 से सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तान के रूप में काम किया है।
  • T20I में भारत का नेतृत्व करते हुए उनका एक शानदार रिकॉर्ड (rohit sharma t20i captaincy record) है।
  • शर्मा ने 20 T20I में भारत का नेतृत्व किया है, जिनमें से 16 में जीत हासिल की है।
  • भारत ने उनके नेतृत्व में केवल 4 टी20 मैच गंवाए हैं।
  • हिटमैन की की विनिंग परसेंटेज (rohit sharma captaincy winning percentage) 80 हैं।

IPL में रोहित बनाम विराट की कप्तानी का रिकॉर्ड (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

IPL में रोहित बनाम विराट की कप्तानी का रिकॉर्ड (Rohit Sharma Vs Virat Captaincy Record In IPL)

अगर आईपीएल की बात की जाए, तो हिटमैन इस मामले में भी कोहली से आगे हैं। वहीं कप्तानी की बागडोर संभालने से पहले बेहतर बल्लेबाजी की। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद कोहली का औसत गिरता चला गया।

इन वर्षों में, शर्मा ट्रॉफी के मामले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। हिटमैन ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) चैंपियन का ताज पहनाया। वहीं दूसरी ओर, कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) को ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे। हालांकि उन्होंने अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 2016 में उपविजेता बनाया था।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story