×

Rohit Sharma Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? खिलाड़ी ने दी जानकारी

Rohit Sharma Retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा रिटायरमेंट लेंगे?

Anupma Raj
Published on: 9 March 2025 8:50 AM IST (Updated on: 9 March 2025 8:51 AM IST)
Rohit Sharma Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? खिलाड़ी ने दी जानकारी
X

Rohit Sharma (Credit: Social Media)

Rohit Sharma Retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से ज्यादा फैंस जानना चाहते हैं कि क्या रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे? दरअसल पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के चर्चे तेज हैं। सोशल मीडिया से लेकर लीक रिपोर्ट्स तक सभी रोहित शर्मा को लेकर चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आएं।


चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा लेंगे रिटायरमेंट (Rohit Sharma Retirement):

Rohit Sharma के रिटायरमेंट को लेकर सूर्यकुमार यादव ने पहले ही प्रतिक्रिया दी थी। अब शुभमन गिल ने भी रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल शुभमन गिल ने कहा है कि, फाइनल से पहले मैच जीतने पर बातचीत हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी कैसे जितनी है, इसपर बातचीत हुई है। टीम के साथ या मेरे साथ रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कोई भी बातचीत नहीं हुई है। मुझे लगता भी नहीं है कि रोहित शर्मा संन्यास के बारे में अभी सोच रहे होंगे। मैच खत्म होने के बाद ही वो अपना ही फैसला लेंगे। फिलहाल तो कोई बात इसपर अभी नहीं हुई है।

बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। भारत हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगा। वहीं दूसरी ओर ये मैच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी अहम है क्योंकि लीक रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुआ था कि, अगर रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो रोहित शर्मा आगे भी कप्तानी करेंगे लेकिन अगर टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी हार जाती है तो रोहित शर्मा के कप्तान पद पर बने रहना काफी मुश्किल हो सकता है।

Admin 2

Admin 2

Next Story