TRENDING TAGS :
Rohit Sharma का बड़ा खुलासा, बताया कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान
Rohit Sharma Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
Rohit Sharma ने बताया कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान
हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर खुलास किया। रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि, अगला भारतीय कप्तान कौन होगा तो रोहित में कहा कि, “देखिए ये कहना बहुत मुश्किल है। बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस भूमिका के लिए दावेदार हो सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पहले उन्हें क्रिकेट के महत्व को ही समझना होगा।”
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, “नई पीढ़ी के खिलाड़ी तैयार हैं और मुझे पता है कि उन्हें जिम्मेदारी मिलनी भी चाहिए, लेकिन उन्हें ये जिम्मेदारी अर्जित करने का मौका मिलना चाहिए। उन्हें कुछ साल तक कठिन क्रिकेट खेलकर अपनी जगह हर हाल में बनानी चाहिए।” दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनना एक बहुत बड़ी हैंजिम्मेदारी और सम्मान है, जिसे किसी भी खिलाड़ी को आसानी से नहीं मिल सकता है। बता दें कि, रोहित शर्मा को पांचवे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसपर रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी थी।
रोहित शर्मा ने कहा कि, "ना तो मुझे आराम दिया गया है, ना ही मुझे टीम से बाहर किया गया है। ये मेरा खुद का ही निर्णय है। मैंने चयनकर्ताओं और कोच से बात की थी और बताया था कि मेरी फॉर्म अच्छी नहीं है। रन नहीं बना पा रहा हूं। ये मैच टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है और मेरी स्थिति को देखते हुए ये निर्णय लेना मेरे लिए काफी आसान था। इसलिए मैंने ही टीम से खुद को अलग करने का फैसला किया।"