TRENDING TAGS :
Rohit Sharma Toss Record: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, लगातार 12 वीं बार हारे टॉस
Rohit Sharma Toss Record: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 12वीं बार लगातार टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। यह लगातार 15वीं बार था जब भारतीय टीम ने वनडे में टॉस गंवाया। इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में अब रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है।
Rohit Sharma lost his 12th toss in a row (Photo: Social Media)
Rohit Sharma Toss Record: 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम की टॉस के दौरान एक बार किस्मत खरबा और लगातार 15वीं बार ऐसा हुआ जब भारतीय टीम टॉस हार गई। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 12वीं बार टॉस हारने का रिकॉर्ड बना लिया। इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में अब रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है।
बता दें, भारत ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से लेकर अब तक लगातार 15 बार टॉस गंवाए हैं, जो वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे लंबा क्रम है। टॉस हारने के मामले भारत ने हाल ही में इसी चैम्पियंस ट्रॉफी में नीदरलैंड्स को पछाड़ दिया था। नीदरलैंड्स ने साल 2011 और 2013 में 11 बार टॉस गंवाए थे। भारत ने आखिरी बार 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था। उसके बाद से टीम लगातार टॉस हार रही है। रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 11 बार तो केएल राहुल की कप्तानी में 3 बार टॉस गंवाया है।
टॉस हारने के बाद, रोहित शर्मा ने कहा, "हम यहां दुबई में काफी समय से हैं और हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने पहले भी लक्ष्य का पीछा किया है और जीत हासिल की है, इससे आत्मविश्वास मिलता है।" रोहित ने यह भी कहा, "हमने ड्रेसिंग रूम में यही कहा है कि टॉस की चिंता न करें, बस अच्छा खेलें, और यही हम आज भी करेंगे। न्यूजीलैंड हमेशा एक मजबूत टीम रही है, और अब हमारी चुनौती है उनके खिलाफ अच्छा खेलना। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।" रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार टॉस हारने के मामले में ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की है, जो अब तक 12 बार टॉस हार चुके हैं।