TRENDING TAGS :
Rohit-Virat Captaincy: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका, कप्तानी को लेकर विराट और रोहित में छड़ी जंग
Rohit Sharma Virat Kohli Captaincy: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी को लेकर जंग चल रही है।
Rohit Sharma Virat Kohli Captaincy: दक्षिण अफ्रीका दौरे (india tour of south africa 2021 22) शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) के कप्तानों के बीच जंग छिड़ चुकी है। भारतीय वनडे और टी20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज में बाहर होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था विराट कोहली ने बोर्ड से वनडे सीरीज में आऱाम मांगा था। लेकिन बोर्ड ने इस पर अपना बयान जारी कर कहा विराट कोहली ने आधिकारिक तौर पर आराम लेने के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी को लेकर जंग चल रही है। जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने से नाराज थे। विराट कोहली वनडे फॉर्मेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करते रहना चाहते थे,लेकिन सेलेक्टर्स ने विराट कोहली के आईसीसी टूर्नांमेंट में प्रदर्शन को देखते हुए वनडे फॉर्मेट की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को सौंप दी। जिसके बाद बोर्ड के इस फैसले से विराट कोहली खुश नहीं थे।
विराट अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए आराम लेना चाहते थे
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज नहीं खेलना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक विराट कोहली अपनी बेटी के जन्मदिन मानने के लिए आराम लेना चाहते थे। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम लेने की रिक्वेस्ट बोर्ड से करना चाहते थे, लेकिन मीडिया पर खबरें आने के बाद बोर्ड ने विराट कोहली के आराम करने की रिक्वेस्ट को गलत ठहराया दिया।
वहीं रोहित शर्मा पहले ही चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद डिबेट छिड़ गई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों एक दूसरे की कप्तानी में मैच नहीं खेलना चाहते हैं।
आपको बात दें कि कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए 95 मैचों में वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की हैं। विराट कोहली ने इन 95 मैचों में 65 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 27 मैच हारे हैं। इस दौरान विराट का वनडे फॉर्मेट में जीत प्रतिशत 70 फीसदी से अधिक रहा है।