TRENDING TAGS :
Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ छोटी सी पारी से ही विराट कोहली ने स्थापित किया कीर्तिमान, रोहित शर्मा को पछाड़ बने भारत के नंबर 1 बल्लेबाज
IND vs SA Rohit Sharma Virat Kohli: 38 के मामूली स्कोर पर भी आउट होने के बावजूद विराट कोहली ने इस पारी के साथ एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है
IND vs SA Rohit Sharma Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत बहुत खराब हो चुकी है। क्योंकि भारत पहले ही दिन ऑल आउट होने के कगार पर पहुंच चुकी है। जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। टीम की ओर से केवल विराट कोहली (Virat Kohli) ने ही सबसे ज्यादा संघर्ष किया। उन्होंने इस मैच में 38 रन बनाए, जिसके कारण भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच सका था, हालांकि इसके बाद वह आउट हो गए।
विराट कोहली ने स्थापित किया नया कीर्तिमान
आपको बताते चलें कि 38 के मामूली स्कोर पर भी आउट होने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस पारी के साथ एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। असल में उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने इस प्रतियोगिता में अब तक कुल 2101 रन बना लिए हैं।
हालांकि उन्हें इतने रन बनाने के लिए केवल 35 मैच लगे हैं। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने मात्र 26 मैचों में ही 2097 में रन बना रखे हैं। हालांकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा के पास फिर से यह मुकाम हासिल करने का मौका भी रहने वाला है। विराट कोहली ने इस मैच में सूझबूझ से पारी खेली और टीम के स्कोर को भी आगे बढ़ने का प्रयास किया। लेकिन, दुर्भाग्य से वह रबाडा की एक बोल समझ नहीं पाए, जिस कारण उन्हें वापस पवेलियन भी जाना पड़ा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची:-
1.) जो रूट (47 मैचों में 3987)
2.) मार्नस लाबुशेन (40 में 3641)
3.) स्टीव स्मिथ (40 में 3223)
4.) बेन स्टोक्स (40 में 2710)
5.) बाबर आज़म (28 में 2570)
6.) उस्मान ख्वाजा (2412 इन 27)
7.) डेविड वार्नर (37 में 2326)
8.) ट्रैविस हेड (36 में 2304)
9.) दिमुथ करुणारत्ने (24 में 2160)
10.) विराट कोहली (35 में 2101)
11.) रोहित शर्मा (26 में 2097)